12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Spoiler Alert : किंजल पारितोष ने कर ली गुपचुप शादी, राखी ने अनुपमा को दी धमकी

anupama spoiler alert paritosh and kinjal return married couple rakhi warns anupama big twist in upcoming episode bud : सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) के आनेवाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. वनराज, काव्‍या का घर छोड़कर अपने परिवार के पास लौट आया है. इधर परितोष और किंजल दोनों घर से गायब है. जब राखी अनुपमा को फोन करती है और उसे चेतावनी देती है तो पूरा शाह परिवार टेंशन में आ जाता है

Anupama Spoiler Alert : सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) के आनेवाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. वनराज, काव्‍या का घर छोड़कर अपने परिवार के पास लौट आया है. इधर परितोष और किंजल दोनों घर से गायब है. जब राखी अनुपमा को फोन करती है और उसे चेतावनी देती है तो पूरा शाह परिवार टेंशन में आ जाता है. अनुपमा वनराज का सपोर्ट चाहती है और पुलिस को उसी के बारे में बताने का फैसला करती है. वनराज और अनुपमा को डर है कि वह खुद के साथ कुछ गलत न कर बैठे.

इधर राखी पुलिस लेकर अनुपमा के घर पहुंचती है और आरोप लगाती है कि अनुपमा का बेटा पारितोष उसकी बेटी किंजल को भगा ले गया है. वह खूब तमाशा करती है. वह पुलिस से अनुपमा को गिरफ्तार करने के लिए कहती है. लेकिन इससे पहले कि पुलिस अनुपमा को हथकड़ी पहना पाती, परितोष और किंजल वापस लौटते है और गिरफ्तारी का ड्रामा बंद करने को कहते हैं.

परितोष और किंजल वापस लौटते हैं लेकिन दोनों परिवार को धक्‍का लगता है कि क्योंकि वह अब शादीशुदा कपल बन गए हैं. दोनों ने मंदिर में शादी कर ली है. यह देखकर अब राखी क्‍या कदम उठाएगी? यह देखना दिलचस्‍प होगा. अनुपमा, वनराज और शाह फैमिली का इसपर क्‍या रिएक्‍शन आयेगा? यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा.

Also Read: सुरभि ज्‍योति व्‍हाइट ड्रेस में दिखीं बेहद स्‍टनिंग, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा… खूब देखा जा रहा है ‘नागिन एक्‍ट्रेस’ का ये VIDEO

इधर काव्या उसे घर पर फोन करती है औऱ वनराज पर अनुपमा के घर जाने पर गुस्सा करती है. वनराज उसे समझाता है कि वो वहां क्यों आया, तभी उसे अनिरुद्ध की आवाज सुनाई देता है. वो गुस्से में फोन कट कर देता है. उधर काव्या से अनिरुद्ध कहता है कि वो शर्त जीत गया. काव्या उससे कहती है कि तुम्हें जो लेना है ले लो, लेकिन उसके और वनराज की जिंदगी से चला जाए.

समर अनुपमा को बताता है कि पारितोष रात से घर पर नहीं है. पुलिस में कंपलेन करने के लिए अनुपमा और वनराज जाने लगता है, तभी राखी पुलिस को लेकर उनके घर आती है. राखी वहां सबके सामने खूब तमाशा करती है. पिछली एपिसोड में आपने देखआ कि वनराज को बहुत गुस्सा आता है क्योंकि कहीं न कहीं अनिरुद्ध ने उसके चरित्र पर सवाल उठाया है. वनराज को काव्या पर गुस्सा आता है क्योंकि उसने उसके लिए अपना घर छोड़ दिया और अब वह उसकी वजह से उसका घर भी छोड़ रहा है.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें