9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Spoiler Alert : डॉक्टर अद्वैत के खुलासे के बाद वनराज ने किया ये फैसला, अनुपमा इस बात से अंजान

anupama spoiler alert Dr advait gives vanraj reality check over his relationship with anupama upcoming episode bud : सीरियल अनुपमा (Anupama)के जारी ट्रैक ने कहानी को मोड़ दिया है. आनेवाले एपिसोड में, अद्वैत अनुपमा को बेहोशी की हालत में थेरेपी रूम में लेकर जाता है. अद्वैत वनराज के सामने खुलासा करता है कि अनुपमा को ओवरी में ट्यूमर है

Anupama Spoiler Alert : सीरियल अनुपमा (Anupama)के जारी ट्रैक ने कहानी को मोड़ दिया है. आनेवाले एपिसोड में, अद्वैत अनुपमा को बेहोशी की हालत में थेरेपी रूम में लेकर जाता है. अद्वैत वनराज के सामने खुलासा करता है कि अनुपमा को ओवरी में ट्यूमर है जिसे सुनकर उसे बड़ा सदमा लगता है. अद्वैत कमरे से बाहर आता है और वो परेशान वनराज को रिश्तों के बारे में जीवन का सबक देता है.

वो अनुपमा के सच्चे प्यार के बारे में वनराज को एक रियलिटी चेक देता है. वनराज को तब पता चलता है कि कोई भी उसे अनुपमा की तरह प्यार नहीं कर सकता, काव्या भी नहीं. एक तरफ वनराज अनुपमा का ख्याल रखना चाहता है और वहीं दूसरी तरफ अनुपमा वनराज को घर वापस ले जाना चाहती है. लेकिन आखिर में वो रिसॉर्ट में कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं.

इस बीच, काव्या लगता है कि वनराज ने उसे अपने परिवार के लिए छोड़ दिया है और वह अनुपमा को तलाक नहीं देना चाहता है. इनसिक्योरिटी की वजह से वो सभी को हमेशा के लिए छोड़ने प्लान बनाती है. वहीं अद्वैत अनुपमा से वनराज की मदद करने के लिए भी कहता है और उसे वनराज के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की हिदायत देता है. वो वनराज को कुछ समय तक अनुपमा के साथ रहने के लिए कहता है ताकि वो इस कैंसर की बीमारी से बाहर आ सके.

Also Read: Bollywood & TV LIVE Updates : प्रतीक बब्बर ने गुदवाया मां स्मिता पाटिल का नाम, ‘KGF 2’ में होगा नोरा का आइटम नंबर

वनराज पूरी तरह से टूट जाता है, समर और अनुपमा उसे संभालते हैं. अब वनराज खुद को पूरी तरह से बदलने का प्लान करता है और अपने बेटे समर का समर्थन चाहता है. वनराज आखिरकार फैसला करता है कि वह अब किसी भी हालत में अनुपमा को तलाक नहीं देगा. वनराज अनुपमा और अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताना चाहता है. और इसलिए फैमिली के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बनाता है.

गौरतलब है कि, अनुपमा में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मदलसा शर्मा, पारस कलनावत, आशीष मेहरोत्रा, मुसकान बामने, अरविंद वैद्य, अल्पना बुच, निधि शाह और तस्नीम शेख मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. शो लगातार पिछले कुछ महीनों से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel