12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama: अनुपमा का ये विलेन बनेगा अब अच्छा इंसान, रिवील की आगे की कहानी, जानिए क्या कहा

अनुपमा में अधिक मेहता का रोल अधिक मेहता निभाते है. वो सीरियल में पाखी के पति का रोल प्ले कर रहे हैं. अनुपमा के साथ पाखी और अधिक एक ही घर में रहते है. अधिक ने टेलीचक्कर से बातचीत में बताया कि इस किरदार के बाद उनकी जिंदगी कैसी बदल गई.

Anupama: सीरियल अनुपमा की गिरती टीआरपी से मेकर्स खासा परेशान है. बीते कुछ हफ्तों से नंबर एक पर रहने वाला शो अब चौथे नंबर पर आ गया है. ऐसे में मेकर्स कहानी को ज्यादा से ज्यादा दिलचस्प बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि वनराज एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में आ गया है. वो अनुपमा को शाह हाउस नहीं आने की बात कहता है. दूसरी तरफ वनराज, डिंपी को बहुत डांटता है और बहुत बुरा-भला कहता है. डिंपी उसके सामने अपनी बातें रखती है, लेकिन वनराज कुछ नहीं सुनता और ना समझता है. वो घर पर सारे परिवार वालों को कहता है कि वो लोग भी अनुपमा को बात-बात में शाह हाउस ना बुलाए. अब शो में अधिक का रोल निभा रहे अधिक मेहता ने बताया कि उन्हें अनुपमा कैसे मिला.

अधिक मेहता ने अनुपमा को लेकर कही ये बात

अनुपमा में अधिक मेहता का रोल अधिक मेहता निभाते है. वो सीरियल में पाखी के पति का रोल प्ले कर रहे हैं. अनुपमा के साथ पाखी और अधिक एक ही घर में रहते है. अधिक ने टेलीचक्कर से बातचीत में बताया कि इस किरदार के बाद उनकी जिंदगी कैसी बदल गई. एक्टर ने कहा, जब मुझे शो के लिए फाइनल किया गया तो मैं बहुत उत्साहित था. उन लोगों को धन्यवाद जिन्होंने मेरे किरदार को इतनी खूबसूरती से स्वीकार किया. इस शो ने इस इंडस्ट्री में मेरी यात्रा को अपनाया है और मैं इस शो और डीकेपी परिवार का हिस्सा बनकर वास्तव में भाग्यशाली हूं.

अनुपमा में अधिक बनेगा अच्छा किरदार

अनुपमा में अधिक ने अपने किरदार के नाम के साथ अपना असली नाम शेयर किया है. अधिक की कई परतें हैं और अधिकतर अधिक नेगेटिव है. इसपर एक्टर ने कहा, “हां, मैं लंबे समय से यह नेगेटिव भूमिका निभा रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि शो में आने वाले ट्विस्ट और टर्न के बाद, मैं शो में अपने शेड्स बदल सकता हूं.” बता दें कि सीरियल में पाखी और अधिक का रिश्ता इन दिनों कुछ ठीक नहीं है. पाखी मां नहीं बन पा रही है और वो इस बात से काफी चिड़चिड़ी हो गई है. हाल ही में पाखी और अधिक दोनों डॉक्टर से मिले है और डॉक्टर ने बताया है कि वो आईवीएफ के द्वारा मां बन सकती है.

Also Read: Anupama: लीप के बाद ‘मैं हूं अपराजिता’ की ये एक्ट्रेस शो में लेगी एंट्री, निभाएगी ये किरदार, जानें यहां

अनुज और छोटी अनु की बात

अनुपमा में आपने देखा कि तपिश, अनुपमा से डिंपी के बारे में पूछता है. अनुपमा उसे यकीन दिलाता है कि डिंपी को कुछ नहीं होगा और वो उसे केवल घर तक ही सीमित नहीं रहने देगी. दूसरी तरफ अनुज छोटी को जागता हुआ देखता है और सवाल करता है कि वह अभी तक क्यों जाग रही है. छोटी अनु कहती है कि उसने अपनी मां और अपनी दोस्त को दुख पहुंचाया है. वह दोनों से माफी मांगने की बात कहती है और इसमें अनुज की मदद मांगती है. अनुज कहता है कि वो उसक मदद करेगा. वहीं, वनराज शाह हाउस जाकर पूरे परिवार को कहता है कि कोई भी किसी वजह से अनुपमा से संपर्क नहीं करेगा. ये बातें सबको अजीब लगेगी, लेकिन ये जरूरी है. वनराज कहता है कि वह उनके पारिवारिक मामलों में जरूरत से ज्यादा दखल दे रही है, इसलिए उसे अपने परिवार पर ध्यान देना चाहिए.

वहीं, अनुज और अनुपमा छोटी के पास आते है और उनसे बात करती है. छोटी, अनुज को माता-पिता-शिक्षकों की बैठक में आने के लिए कहती है. अनुज कहता है तुम्हारी मां आएगी, लेकिन वो मना कर देती है. वो कहती है कि वो चाहती है कि अनुज आए. अनुज अनुपमा से कहता है कि वे उसे अभी ही सुधार लेंगे, नहीं तो वह गलती कर देगी. वहीं, वनराज डिंपी को फोन करता है और डिंपी बहाना करती है कि उसे कुछ सुनाई नहीं दे रहा. वो उसे मैसेज भेजती है कि उसे कुछ सुनाई नहीं दे रहा. तपिश और डिंपी गेट पर दिखते है इवेंट में जाने के लिए. पाखी वहां आ जाती है और उन्हें देख लेती है. पाखी खुद से कहती है कि डिंपी का झूठ पकड़ा गया और अब इस बारे में वो सबको बताएगी.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो में इस शख्स की हो रही एंट्री! सवी के साथ बनेगी जोड़ी, ईशान का कटेगा पत्ता!

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel