19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्य नारायण ने फैमिली संग शेयर की बेहद खूबसूरत तसवीर, तविशा की क्यूटनेस ने जीता दिल

आदित्य नारायण ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेकेशन डेयरी से एक फोटो शेयर की. फोटो में वह पत्नी श्वेता और प्यारी तवीशा के साथ पोज दे रहे हैं.

एक्टर और टेलीविजन होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) जो कभी एक चॉकलेटी ब्वॉय के नाम से मशहूर थे, वो अब परफेक्ट फैमिली मैन बन गये हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी तविशा नारायण का स्वागत किया है और पूरा समय अपनी फैमिली को दे रहे हैं. अब वो अपनी पत्नी श्वेता और बेटी के साथ वेकेशन इंज्वॉय कर रहे हैं. उनकी बेटी की झलक भी दिख रही हैं.

आदित्य ने शेयर की फैमिली की तसवीर

आदित्य ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेकेशन डेयरी से एक फोटो शेयर की. फोटो में वह पत्नी श्वेता और प्यारी तवीशा के साथ पोज दे रहे हैं. सच कहें तो नन्ही परी लाइमलाइट चुरा ले गई. उनकी क्यूटनेस ने दिल जीत लिया है और आप उनपर से अपनी नजरें नहीं हटा सकते. आदित्य ने फोटो को कैप्शन दिया, “हमारी नन्ही तविशा के साथ पहले फैमिली वेकेशन पर जाने का फैसला किया और मुझे कहना होगा हम इसे बहुत इंज्वॉय कर रहे हैं.”

https://www.instagram.com/p/CfgGfIhvite/
तविशा की क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस

उनकी तसवीर पर फैं जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, तविशा बेबी कितनी क्यूट हैं. एक और यूजर ने लिखा, परफेक्ट फैमिली फोटो. अनन्या चक्रवर्ती ने लिखा, “की मिष्टी.” जैस्मीन भसीन, सलीम मर्चेंट, और अली असगर ने दिल वाला इमोजी शेयर किया. एक फैन ने लिखा, “जूनियर उदित नारायण.” एक ने लिखा “बस बहुत खूबसूरत और मनमोहक.” एक ने लिखा, “तविशा बेबी कितनी क्यूट है.” एक यूजर ने कमेंट किया, “ओली बाबा..तविशा बहुत क्यूट है.”

Also Read: Khatron Ke Khiladi 12 Review: पहले ही स्टंट में डेंजर जोन में पहुंचे ये 7 कंटेस्टेंट,रुबीना ने दिखाया दम
2020 में की थी श्वेता संग शादी

आदित्य नारायण ने दिसंबर 2020 में अपनी लेडीलव श्वेता अग्रवाल से शादी की. पिछले दिनों इस कपल ने तसवीरों और कैप्शन की एक सीरीज के साथ की खबर साझा की. उन्होंने लिखा था, “श्वेता और मैं यह साझा करने के लिए आभारी और धन्य महसूस कर रहे हैं कि हम जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत कर रहे हैं.” अपनी बेटी के जन्म के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “खुश! सर्वशक्तिमान ने हमें 24.2.22 को एक सुंदर बेटी का आशीर्वाद दिया है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें