13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमना शरीफ ने पानी में लगा दी आग, स्वीमिंग पूल में करवा रही हैं जमकर फोटेशूट, देखें वायरल तस्वीरें

Aamna Sharif monokini photoshoot, Aamna Sharif latest Photos, Aamna Sharif news: टेलीविजन शो कहीं तो होगा और कसौटी जिंदगी के 2 से लोगों को बीच चर्चा में आई अभिनेत्री आमना शरीफ ने पिछले दिनों स्वीमिंग पूल में जमकर फोटोशूट करवाया है. आमना की स्वीमिंग कॉस्टूम में तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.

टेलीविजन शो कहीं तो होगा और कसौटी जिंदगी के 2 से लोगों को बीच चर्चा में आई अभिनेत्री आमना शरीफ ने पिछले दिनों स्वीमिंग पूल में जमकर फोटोशूट करवाया है. आमना की स्वीमिंग कॉस्टूम में तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. आपको बता दें आमना ने आलू चाट और एक विलेन जैसी फिल्मों में अभिनय भी किया है. आमना के पिता भारतीय जबकि मां फारसी हैं. आमना ने करीब 50 से अधिक विज्ञापनों में भी काम किया है. आपको बता दें इंस्टाग्राम में आमना की 1.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आमना शरीफ ने कैप्शन में लिखा है, ‘एक्वाहॉलिक…’ आमना शरीफ इन तस्वीरों में सफेद रंग की मोनोकिनी में दिख रही हैं. साथ ही उनका काले रंग का चश्मा पूरे लुक में चार चांद लगा रहा है.

50 से अधिक विज्ञापनों में किया है काम

आमना शरीफ का जन्म 16 जुलाई 1982 को मुंबई में हुआ था। आमना के पिता भारतीय जबकि मां फारसी हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट एनीज हाई स्कूल से की. जब आमना कॉलेज में थीं तभी उन्हें क्लोज-अप टूथपेस्ट, इमामी कॉस्मेटिक क्रीम, नेस्काफे और कई अन्य ब्रांडों के लिए मॉडलिंग के ऑफर आना शुरू हो गए थे। आमना ने करीब 50 से अधिक विज्ञापनों में काम किया है.

कई सुपरहिट एलबम में भी आमना आ चुकी हैं नजर

आमना शरीफ 90 के दशक में कई सुपरहिट एलबम्स में नजर आईं. वह कुमार सानू के ‘दिल का आलम’, फाल्गुनी पाठक की ‘ये किसने जादू किया’ और अभिजीत भट्टाचार्य के म्यूजिक वीडियो ‘चलने लगीं हैं हवाएं’ में नजर आई थीं जिसमें दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया.

बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट के रूप में आया था नाम

बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट के रूप में आमना का नाम सामने आया था. लेकिन अदाकारा की ओर से इस मामले में कोई भी बयान नहीं आया था। वहीं ‘बिग बॉस 14’ को शुरू हुए अब तीन हफ्ते बीत चुके हैं.

बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट के रूप में आया था नाम

बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट के रूप में आमना का नाम सामने आया था. लेकिन अदाकारा की ओर से इस मामले में कोई भी बयान नहीं आया था। वहीं ‘बिग बॉस 14’ को शुरू हुए अब तीन हफ्ते बीत चुके हैं.

पिछले दिनों वायरल हुआ था आमना का एक वीडियो

आमना शरीफ (Aamna Sharif) ने इस वीडियो में सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के गाने ‘दिल दिया गल्ला’ पर झूमती हुई दिख रही है. इस वीडियो को अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें