रांची : झारखंड की फिल्म नीति काफी अच्छी है. इससे झारखंड के नवोदित फिल्म निर्माताओं-कालाकारों को काफी फायदा होगा. दुर्भाग्य है कि ऐसी फिल्म नीति बिहार में नहीं बन सकी. यह कहना भोजपुरी फिल्मों के म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद का. वे रविवार को हरमू में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
मधुकर आनंद ने सौ से अधिक भोजपुरी फिल्मों में संगीत दिया है. वे फिलहाल भोजपुरी फिल्म काशी अमरनाथ में संगीत दे रहे हैं. इसमें अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी किरदार निभा रही हैं. मधुकर ने भोजपुरी फिल्मों व एलबमों में अश्लीलता की निंदा की. कहा कि फिल्मों में कर्णप्रिय गाने होने चाहिए.
निर्माता व्यवसाय की दृष्टि से ऐसे गाने डालते हैं. आजकल दर्शकों का एक खास वर्ग भी ऐसे गाने सुनना चाहता है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी व झारखंड की फिल्में मल्टीप्लेक्स में चलना चाहिए. मौके पर राजीव रंजन और सुधीर कुमार भी उपस्थित थे.