बॉलीवुड फिल्मकार करन जौहर के लोकप्रिय शो "कॉफी विद करन-4" को बोल्ड कंटेंट के कारण देर रात दिखाया जाएगा. दरसअल, शो के अपकमिंग एपिसोड को रात 11 बजे दिखाया जाएगा. इस एपिसोड में नरगिस फाखरी और फ्रिडा पिंटो मेहमान होंगी.
दोनों ऐक्ट्रेस शो पर बहुत ही फ्रैंक नजर आईं और करन के सेक्स से जुड़े सवालों का उन्होंने कुछ ज्यादा ही बोल्डनेस के साथ जवाब दिया. शो पर दोनों का अपने नाम के मतलब किसी दूसरी भाषा में बताना भी मजेदार रहा. नरगिस ने अपने नाम का मतलब स्पेनिश और पिंटो ने पुर्तगाली और ब्राजीलियन में बताया तो करन भी हैरान रह गए. यह एपिसोड संडे को स्टार वर्ल्ड पर एयर होगा.