मुंबई : अभिनेता ऋषि कपूर ने गणेश विसर्जन के दौरान पत्रकार से मारपीट की है. सोशल मीडिया पर इस मारपीट की फुटेज शेयर की जा रही है. ज्ञात हो कि आज गणेश विसर्जन हो रहा था. इस दौरान ऋषि कपूर , उनके भाई रणधीर कपूर व बेटे रणबीर कपूर भी मौजूद थे. प्राप्त जानकारी के अनुसारइस दौरान अभिनेता ऋषि कपूर ने पत्रकार से धक्कामुक्की की है.
हालांकि किन कारणों से ऋषि कपूर ने पत्रकार से धक्कामुक्की की है . इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है. बाद में यह भी खबर आयी कि रणधीर कपूर ने पत्रकार से माफी मांग ली है.गौरतलब है कि आज 10 दिनों से चली आ रही गणेश उत्सव का अंतिम दिन था. इस दौरान मुंबई में गणेश विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा है. मुंबई पुलिस के 50 हजार लोग सुरक्षा में मौजूद है.