24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 9 : घर से बेघर हुई जिजेल ठकराल

‘बिग बॉस 9’ में वाईल्‍ड कार्ड इंट्री जिजेल ठकराल बाहर हो गई हैं. आपको बता दें कि जिजेल ने तीन हफ्ते पहले ही घर में इंट्री की थी. जिजेल के साथ-साथ इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए सुयश राय, रोशेल राव, प्रिया मलिक और मंदना करीमी भी नॉमिनेट हुए थे. शो को होस्‍ट […]

‘बिग बॉस 9’ में वाईल्‍ड कार्ड इंट्री जिजेल ठकराल बाहर हो गई हैं. आपको बता दें कि जिजेल ने तीन हफ्ते पहले ही घर में इंट्री की थी. जिजेल के साथ-साथ इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए सुयश राय, रोशेल राव, प्रिया मलिक और मंदना करीमी भी नॉमिनेट हुए थे. शो को होस्‍ट कर रहे अभिनेता सलमान खान अपना बर्थडे मनाने घर के अंदर आये थे और उन्‍होंने अंदर ही बताया कि वे जिजेल को घर से बाहर लेकर जा रहे हैं.

जिजेल इस सार रिलीज होनेवाली दो फिल्‍में ‘क्‍या कूल है हम 3’ और ‘मस्‍तीजादे’ में नजर आनेवाली है. जिजेल हाल के कुछ दिनों में घर के कई सदस्‍यों से लड़ती नजर आई थी. एक टास्‍क के दौरान जिजेल के टांग में चोट भी आई थी जिस कारण वे घर में लगड़ा कर ही चल रही थी. उन्‍होंने पहले मंदना के साथ दोस्‍ती की थी लेकिन बाद में दोनों में झगड़ा हो गया था.

प्रिया और मंदना के झगड़े से घरवालों ने खोया आपा

Undefined
Bigg boss 9 : घर से बेघर हुई जिजेल ठकराल 2

वीकेंड के दौरान घरवाले यह कहते नजर आये थे कि मंदना कुछ दिनों से शांत है शायद वह अपने बॉयफ्रेंड को मिस कर रही है. लेकिन रविवार की रात मंदना ने कुछ ऐसा किया जिससे सभी घरवाले हैरान हो गये. दरअसल मंदना ने अचानक प्रिया के सिर में लगे हेयरबैंड को निकाल फेंका. जिसके बाद प्रिया ने मंदना का सामान फेंक दिया. घर के कैप्‍टन सुयश ने मंदना का सामान ले लिया और कहा कि उन्‍होंने घर मे जो हिंसा की है यह इसकी सजा है.

वहीं मंदाना और कीथ की भी बहस हो गई. रोशेल, प्रिंस और ऋषभ सभी लोगों ने मंदना को समझाने का प्रयास किया कि उन्‍होंने जो किया वो गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें