मुंबई : अमिताभ ,जया और अभिषेक बच्चन ने यूपी सरकार के द्वारा दी जा रही यश भारती सम्मान के पेंशन राशि नहीं लेने की बात कही हैं.अखिलेश सरकार ने घोषणा की थी कि यश भारती सम्मान पाने वालों के लिए 50,000 रुपये राशि की मासिक पेंशन दी जाएगी . इस पुरस्कार से सम्मानित होने वालों में अमिताभ, जया और अभिषेक बच्चन भी शामिल है. लेकिन अमिताभ ने पेंशन की राशि लेने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह राशि जरूरतमंदों को देना चाहिए.
2/2. I request UP Govt with all humility, to redirect the entire amount towards any noble charitable cause: Amitabh Bachchan statement
2/2. I request UP Govt with all humility, to redirect the entire amount towards any noble charitable cause: Amitabh Bachchan statement
— ANI (@ANI) October 21, 2015