चेन्नई : वर्ष 2011 की तमिल ब्लॉकबस्टर ‘केओ’ में अपनी भूमिका को लेकर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार प्राप्त करने वाले अभिनेता अजमल फिल्में को लेकर चुनिंदा हो गए हैं और वह ‘चुंबन दृश्य’ नहीं करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बस फिल्म करने के लिए फिल्म नहीं करना चाहता. इसमें उचित कथावस्तु, विषयवस्तु और अच्छी पटकथा होनी चाहिए तथा यह ऐसी होनी चाहिए जिसे आपका परिवार बिना किसी असहजता के देख सके. ’’ अजमल ने इस साल शुरु में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘करुप्पमपट्टी’ में ‘चुंबन दृश्य’ करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा,‘‘मैंने यह करने से इनकार कर दिया क्योंकि यह कथावस्तु के लिए प्रासंगिक नहीं था.’’