लॉस एंजिलिस : पॉप स्टार मैडोना का कंप्यूटर हैक करने वाला और उनकी आने वाली एलबम ‘रेबेल हर्ट’ के गीतों को लीक करने वाले कथित हैकर को इस्राइली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इंटरटेनमेंट वीकली की खबर के मुताबिक, पिछले महीने मैडोना के 13 वें एलबम से 27 गीत ऑनलाइन लीक हो गए थे. इस पर 56 वर्षीया गायिका ने तय समय से पहले ही छह गानों को जारी कर दिया.
मैडोना ने इस हैकिंग को ‘एक तरह का आतंकवाद’ और ‘कलात्मक बलात्कार’ के समान करार दिया था. एक अधिकारिक आदेश में मीडिया को 39 वर्षीय संदिग्ध का नाम नहीं बताने का आदेश दिया गया है.