Advertisement
गोवारिकर को ‘ना’? नो वे
नवोदित टेलीविजन अभिनेत्री क्षमता अंचन फिल्म निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर के नये धारावाहिक ‘एवरेस्ट’ का हिस्सा बनने पर स्वयं को धन्य मानती हैं. उनका कहना है कि वह मूर्ख होतीं, यदि गोवारिकर को ‘ना’ कहतीं. गोवारिकर पूर्व में ग्रेसी सिंह और गायत्री जोशी जैसी टेलीविजन अभिनेत्रियों को रुपहले परदे पर पेश कर चुके हैं. क्षमता इससे […]
नवोदित टेलीविजन अभिनेत्री क्षमता अंचन फिल्म निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर के नये धारावाहिक ‘एवरेस्ट’ का हिस्सा बनने पर स्वयं को धन्य मानती हैं. उनका कहना है कि वह मूर्ख होतीं, यदि गोवारिकर को ‘ना’ कहतीं. गोवारिकर पूर्व में ग्रेसी सिंह और गायत्री जोशी जैसी टेलीविजन अभिनेत्रियों को रुपहले परदे पर पेश कर चुके हैं.
क्षमता इससे पूर्व शैंपू के एक विज्ञापन में नजर आयी थीं, जिसकी बदौलत उन्हें ‘एवरेस्ट’ का प्रस्ताव मिला. ‘एवरेस्ट’ तीन नवंबर से स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होना शुरू हुआ है. क्षमता ने बताया, ‘आशुतोष सर की नजर मुझ पर मेरे विज्ञापन के जरिये पड़ी. उसके बाद कास्टिंग निर्देशक नलिनी रत्नम ने मुझे फोन किया और धारावाहिक के बारे में जानकारी दी. किसी नवोदित कलाकार द्वारा आशुतोष सर को ना कहना मूर्खता होगी.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement