27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने कहा- एक बुरे रिश्ते से अच्छा है सिंगल रहना

अभिनेत्री श्वेता तिवारी नये सीरियल ‘मेरे डैड की दुल्हन’ से टीवी पर वापसी कर चुकी हैं. श्वेता ने अपने बेटे के जन्म के बाद काम से ब्रेक ले लिया था. बीते दिनों दूसरे पति अभिनव कोहली संग उनकी शादी विवादों में रही. मामला इतना बढ़ गया था कि उन्होंने अभिनव के खिलाफ पुलिस में घरेलू […]

अभिनेत्री श्वेता तिवारी नये सीरियल ‘मेरे डैड की दुल्हन’ से टीवी पर वापसी कर चुकी हैं. श्वेता ने अपने बेटे के जन्म के बाद काम से ब्रेक ले लिया था. बीते दिनों दूसरे पति अभिनव कोहली संग उनकी शादी विवादों में रही. मामला इतना बढ़ गया था कि उन्होंने अभिनव के खिलाफ पुलिस में घरेलू हिंसा का केस तक दर्ज कराया. उन्होंने साफ कर दिया है कि वे उस रिश्ते को यहीं खत्म कर चुकी हैं.

अभिनेत्री श्वेता तिवारी एक बार फिर टीवी की दुनिया में लौट आयी हैं. वह विवादों से भरा अपना जीवन भुला देना चाहती हैं. एक बातचीत में अपने और अभिनव कोहली के साथ रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि वह रिश्ता भी मेरे लिए एक इन्फेक्शन की तरह ही था. जिस तरह बॉडी का कोई पार्ट जहरीला हो जाये, तो उसे हटाना जरूरी हो जाता है तभी राहत मिलती है. मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ. लोगों ने सोचा कि वह मेरे शरीर का हिस्सा था और मुझे इसे सहना पड़ेगा. पर क्या एक हाथ खराब हो जाये, तो मैं जीना छोड़ दूंगी, बिल्कुल नहीं. अब मैं बहुत खुश हूं. एक बुरे रिश्ते से अच्छा है सिंगल रहना. मैं बताने के लिए सिर्फ खुश नहीं हूं, बल्कि सचमुच खुश हूं. मेरे बच्चे मेरी ज़िंदगी हैं और उन्हें एक एक बेहतर जिंदगी दे सकूं, इसलिए मुझे खुद का ख्याल रखना ही होगा. उनकी पढ़ाई से लेकर दूसरी सभी ज़रूरतें मुझे पूरी करनी हैं. उस रिश्ते को खत्म करके मैंने इन्फेक्शन का इलाज कर दिया है.

बच्चों व खुद के लिए सही किया

श्वेता तिवारी ने कहा किमुझे पता है जब से मेरी दूसरी शादी टूटने की खबर आयी है, लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि ‘इसकी दूसरी शादी भी नहीं चली. जरूर इसी में कोई परेशानी होगी’. मुझे इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैंने ज़बरदस्ती इस रिश्ते को नासूर बनाये नहीं रखा कि लोग क्या कहेंगे. कई लोगों ऐसे हैं, जो ‘हैप्पी मैरिज’ का टैग लगाकर रखते हैं, लेकिन बाहर में अपनी बुरी शादी का बोझ कम करने के लिए बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड रखते हैं. मैं कम-से-कम उनलोगों में से तो नहीं हूं. मुझमें हिम्मत तो है सबके सामने गलत को गलत और सही को सही कहने का. मैंने जो भी किया, अपने बच्चों, अपने घर और खुद की भलाई के लिए किया है.

बता दें कि इससे पहले राजा चौधरी से श्वेता तिवारी की शादी हुई थी. उस शादी में भी श्वेता घेरलू हिंसा का शिकार हुई थीं, जिसके बाद वह रिश्ता टूट गया.

बेटे के लिए छोड़ा था काम

श्वेता तिवारी ने कहा किमैंने अपनी बेटी पलक का बचपन देखा ही नहीं. वह सिर्फ चार महीने की थी, जब मैंने ‘कसौटी जिंदगी की’ में काम शुरू कर दिया. उसके बाद, वह कब गिरी, कब पहला दांत कब आया, मुझे पता ही नहीं चला. जब मेरा दूसरा बच्चा पैदा हुआ, तभी मैंने तय किया था कि जब तक वह चलने नहीं लगेगा, तब तक मैं काम नहीं लूंगी. उसने डेढ़ साल में चलना शुरू किया, तो मैंने सोचा कि अब मैं सेट पर शूटिंग करूंगी, तो साथ में आ पायेगा, तब कोई प्रॉजेक्ट चुन सकती हूं. अब वही शुरुआत कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें