लंदन : तोक्यो के अस्पताल में इलाज करवाने के बाद बीटल्स के पूर्व गायक पॉल मेकार्टनी की सेहत में सुधार हो रहा है. मेकार्टनी के प्रवक्ता स्टुअर्ट बेल ने कल एक बयान में बताया कि मेकार्टनी के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और उन्हें कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी गयी है.
पिछले सप्ताह 71 वर्षीय मेकार्टनी बीमार हो गये थे जिसके बाद उन्होंने टोक्यो और सोल में अपने निर्धारित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया था. उनका ‘आउट देयर’ वल्र्ड टूर अगले महीने, एक बार फिर से संयुक्त राष्ट्र से शुरु होगा.