नयी दिल्ली: शो ‘मधुबाला-एक इश्क एक जुनून’ के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रही डिजायनर नीता लुल्ला ने कहा कि टेलीविजन के लिए काम करने से उन्हें लोगों तक पहुंचने का मौका मिला.
नीता ने इस शो की प्रमुख किरदार धृष्टि धामी (मधुबाला) के विवाह समारोह के लिए लहंगा डिजायन किया है. उन्होंने कहा, ‘‘टीवी ने आज बहुत कुछ बदल दिया है. दर्शक परिपक्व हुए हैं और टीवी से प्रेरित होते हैं. इस मंच पर काम करने हमेशा अच्छा महसूस कराता है. लोग हमेशा यह जानने के इच्छुक होते हैं कि नया फैशन क्या है और वे इसके लिए धारावाहिक देखते हैं.’’ वह इससे पहले भी कई टीवी शो में कपड़े डिजायन कर चुकी हैं.