काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में चल रहे ट्रायल के फैसले को लेकर बॉलीवुड की सांसे अटकी हुई थी. इस बीच कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनायी है. अगर सलमान खान जेल जाते हैं तो फिल्म इंडस्ट्री का पांच सौ करोड़ डूब सकता है.बता दें कि सलमान खान की गिनती बॉ़लीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में होती हैं. सलमान खान पर ‘हम साथ-साथ है’ फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण को मारने का आरोप है जबकि बाकी एक्टर्स पर उन्हें उकसाने का आरोप लगा था.
Advertisement
अगर सलमान गये जेल तो बॉलीवुड का फंसेगा 500 करोड़
काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में चल रहे ट्रायल के फैसले को लेकर बॉलीवुड की सांसे अटकी हुई थी. इस बीच कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनायी है. अगर सलमान खान जेल जाते हैं तो फिल्म इंडस्ट्री का पांच सौ करोड़ डूब सकता है.बता दें कि सलमान खान की गिनती बॉ़लीवुड की […]
रेस – 3
सलमान खान की आने वाली फिल्मों में रेस – 3 है. इस वक्त सलमान खान अबूधाबी में ‘रेस -3’ की शूटिंग में व्यस्त थे. लेकिन सुनवाई के लिए जोधपुर आये हैं. 100 करोड़ की बजट वाली इस फिल्म की शूटिंग अगर बीच में लटकती है तो निर्माता को आर्थिक चोट पहुंच सकता है. रेस – 1 वन और रेस – 2 ने अच्छी कमाई की थी.
भारत
भारत फिल्म कोरियन फिल्म ‘ऑड टू माय फादर’ की हिंदी रीमेक होगी. इस फिल्म को सलमान की सबसे महंगी फिल्म बतायी जा रही है. इस फिल्म का बजट 200 करोड़ का है.
दबंग – 3
85 करोड़ बजट की फिल्म ‘दबंग’ में सलमान खान लीड रोल में हैं. दोनों सीरीज में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा नजर आए थे और तीसरे पार्ट में भी सलमान खान नजर आएंगे. अगर सलमान खान को सजा होती है तो प्रोजेक्ट रुक जायेगी.
शो होस्ट के मामले में भी सलमान खान का क्रेज कम नहीं है . बिग बॉस के ज्यादातर सीजन सलमान खान ने ही होस्ट किए हैं. इस रियलिटी शो के लिए मेकर्स ने तैयारी करना शुरू भी कर दिया है. यह शो अक्टूबर में शुरू होगा ऐसे में सलमान खान के सजा होने पर मेकर्स को झटका जरूर लग सकता है. इस शो के लिए सलमान खान करीब 11 करोड़ रुपए लेते हैं.
10 का दम
सलमान खान 10 साल बाद फिर से ’10 का दम’ लेकर वापस आ रहे हैं. सलमान खान ने इस शो के लिए 78 करोड़ फीस ली है. यह शो जल्द ही शुरू होने वाला है. जेल जाने से इन शोज में ताले लटक जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement