मुंबई : मशहूर हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने अपनी लाइव प्रस्तुति के दौरान अपने माता-पिता से बिछड़ी एक छोटी बच्ची को बचाया. दरअसल कपिल शर्मा सूरत में अपनी लाइव प्रस्तुति के लिए पहुंचे थे. प्रस्तुति के दौरान आशा से अधिक संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी.
इसी भीड़ में एक बच्ची अपने माता-पिता से बिछुड़ गई, लेकिन सौभाग्य से कपिल ने उसे रोते पाया और उसे अपने संरक्षण में ले लिया. बच्ची ढाई साल की बताई गई है.कपिल ने बताया वह बच्ची बहुत छोटी थी और वह कुछ बोल नहीं पा रही थी. वह रो रही थी. उन्होंने कहा, वह बच्ची ने मुझे मेरी भांजी की याद दिला दी.
कपिल मंच में से बच्ची के माता-पिता को आवाज लगायी और उसे आड़े हाथों लिया. कपिल ने कहा, एक जिम्मेदार पिता एक अच्छा इंसान बनने की नींव है. हमें अपने दायित्वों को और गंभीरता से लेना सीखना होगा. कपिल के लिए सूरत की घटना एक आंखें खोलने वाला अनुभव है. गौरतलब हो कि कपिल के शो में करीब 25, 000 लोग शामिल हुए, जबकि कपिल को बताया गया था कि शो में कोई 5, 000 लोग ही जुट पाएंगे.