टीवी कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के सेट पर हमेशा लोग ठहाके लगते दिखाई देते हैं, पर हाल ही में थप्पड़ की गूंज सुनाई दी है. जी हां, खबर मिली है कि द एक्सपोज से बॉलीवुड में एंट्री कर रहीं एक्ट्रेस सोनाली राउत और जोया अफरोज के बीच सेट पर जम कर झगड़ा हुआ है. बात इस कदर बढ़ गयी कि जोया ने सोनाली को थप्पड़ तक जड़ दिया.
सिंगर और एक्टर बने हिमेश रेशमिया भी साथ थे. खबरों की मानें, तो इससे पहले फिल्म की शूटिंग के दौरान भी उनके बीच कैटफाइट हो चुकी है और यह दूसरी बार था जब वे एक-दूसरे के सामने आयीं. सूत्र बताते हैं कि सेट पर पहुंचते ही सोनाली ने चेतावनी देते हुए कहा, यहां ठीक से रहना वरना वे उनकी पिटाई भी कर सकती हैं. इतना सुनते ही जोया ने आव देखा न ताव सोनाली को थप्पड़ जड़ दिया.
सूत्र आगे बताते हैं कि यदि हिमेश तुरंत ही दोनों को अलग-अलग न करते, तो उनके बीच मामला और भी बढ़ सकता था. द एक्सपोज फिल्म 60 और 70 दशक की फिल्मों से प्रभावित होकर बनी है. फिल्म में हिमेश रेशमिया, सोनाली राउत, जोया अफरोज के अलावा यो यो हनी सिंह और इरफान खान भी मुख्य भूमिका में हैं. हिमेश ने फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है. यह फिल्म 23 मई को रिलीज हो रही है.