टीवी की दुनिया बाहर से जितनी ग्लैमरस दिखती है असल में टीवी स्टार्स की जिंदगी असल में वैसी नहीं होती. कभी कभी पर्दे के पीछे की कहानी ऐसी होती है जिसपर विश्वास करना मुश्किल की नहीं नामुमकिन सा लगता है. कुछ ऐसा ही हुआ टीवी सीरीयल ‘ऐसी दीवानगी…देखी नहीं कहीं’ के सेट पर. इस शो के लीड स्टार्स प्रणव मिश्रा और ज्योति शर्मा ने एक साथ ‘अमानवीय व्यवहार और कामकाजी परिस्थितियों’ के मद्देनजर शो छोड दिया है.
लीड जोड़ी ने सीरीयल के निर्माता पर जबरन 18-18 घंटे काम कराने का आरोप लगाया है. हाल ही में प्रणव और ज्योति ने बॉम्बे टाइम्स को बताया, काम के दौरान हमसे अमानवीय व्यवहार किया जाता था. जनवरी 2017 से ही हमारा शोषण किया जा रहा है. सुरक्षा के इंतजाम भी बेहतर नहीं है.’
उन्होंने आगे बताया,’ कई घंटों तक बिना ‘खाना और पानी’ दिये लगातार काम कराया जाता था. बीमारी की स्थिति में भी प्रोड्यूसर्स उन्हें काम करने पर मजबूर करते थे. सेट पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम भी नहीं थे.’ ज्योति ने बताया कि सुरक्षा इंतजाम में बदहाली के चलते वे खुद दो बार हादसे का शिकार हो चुकी हैं. एक बार उन्हें पीठ पर चोट लगी थी और एक बार उनकी आवाज बैठ गई थी. तब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
शो की लीड जोड़ी ने कहा, माहौल भी पूरा नकारात्मक हो चुका है और इसलिए हम शो से निरंतर जुड़ने के इच्छुक नहीं है. वहीं प्रणव ने बताया,’ नियम के अनुसार दो शिफ्ट के बीच में 12 घंटे का ब्रेक दिया जाता है. लेकिन यहां ऐसा नहीं है. एक साल में करीब 250 दिन में महज 45 घंटे के ब्रेक के बाद हम दोबारा सेट पर पहुंचे हैं. बाद में ज्योति और मेरा स्ट्रेस किया गया, जिसके बाद डॉक्टर्स ने हमें आराम करने की सलाह दी है.
वहीं बाद में ‘ऐसी दीवानगी…देखी नहीं कहीं’ के तीन निर्माताओं में से एक ने बॉम्बे टाइम्स को बताया,’ ज्योति और प्रणव ने शो नहीं छोड़ा है. वे शूटिंग कर रहे हैं. यह एक तकनीकी समस्या हो सकती है और बाकी कोई विवाद नहीं है.’ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी टीवी कलाकार ने शो निर्माताओं पर शोषण का आरोप लगाया है. इससे पहले टीवी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे और किश्वर मर्चेंट भी शोषण के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं.