27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वजन घटाने पर ध्‍यान दे रहे हैं कपिल

मुंबई: लोकप्रिय टीवी रिएलिटी कार्यक्रम ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के निर्माता-प्रस्तोता कपिल शर्मा बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं. इसको लेकर वे इनदिनों खूब पसीना बहा रहे हैं. कपिल वजन घटाने में ध्‍यान दे रहे हैं. वे बहुत जल्द यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की फिल्म से बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं. स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल […]

मुंबई: लोकप्रिय टीवी रिएलिटी कार्यक्रम ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के निर्माता-प्रस्तोता कपिल शर्मा बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं. इसको लेकर वे इनदिनों खूब पसीना बहा रहे हैं. कपिल वजन घटाने में ध्‍यान दे रहे हैं. वे बहुत जल्द यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की फिल्म से बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं.

स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल इन दिनों बेहद व्यस्त हैं. उनके साथ एक निजी आहार विशेषज्ञ शूटिंग के समय उनके साथ रहते हैं, क्योंकि फिल्म के लिए कपिल को वजन घटाने की सलाह दी गई है. शूटिंग की व्यस्तता और काम की अधिकता के कारण कपिल के स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा, "मेरी दिनचर्या इतनी व्यस्त है कि मुझे जब जहां मौका मिलता है, सो लेता हूं, कुछ भी खा लेता हूं.

लेकिन मैंने आखिरकार यह तय किया है कि स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है. मैंने एक सलाहकार रखा है, जो मेरे खाने-पीने पर नियंत्रण रखेगा, लेकिन दिक्कत यह है कि वह मुझे रात के खाने में उबली सब्जियां खिलाता है."उन्होंने कहा, "मेरी फिल्म की शूटिंग 15 मई से शुरू हो रही है और उससे पहले मुझे अपने टीवी कार्यक्रम के लिए बहुत सारे एपिसोड की शूटिंग करनी है, क्योंकि शूटिंग के दौरान मैं वहां से भाग भाग कर शो की शूटिंग के लिए नहीं आ पाऊंगा."

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें