21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपिल के शो में अमिताभ

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की हमेशा से यह चाहत थी कि उनके शो पर बिग बी अमिताभ बच्चन आयें. और उनका यह सपना पूरा हुआ अपने ही जन्मदिन के अवसर पर. कपिल ने शुरुआत एक रियलिटी शो में हिस्सा लेकर किया था. बाद में उन्होंने अपने सेंस ऑफ हृयूमर और अलग तरह की कॉमेडी से […]

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की हमेशा से यह चाहत थी कि उनके शो पर बिग बी अमिताभ बच्चन आयें. और उनका यह सपना पूरा हुआ अपने ही जन्मदिन के अवसर पर. कपिल ने शुरुआत एक रियलिटी शो में हिस्सा लेकर किया था. बाद में उन्होंने अपने सेंस ऑफ हृयूमर और अलग तरह की कॉमेडी से लोगों का दिल जीता. निस्संदेह वे आज कामयाब हैं. हर रूप में. उनका शो हिट है. और उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है. गौर करें तो पिछले एक साल में इस शो में लगभग हर बड़े सेलिब्रिटी ने शिरकत की थी. लेकिन अमिताभ अब भी शो का हिस्सा नहीं बने थे. फिल्म सत्याग्रह के दौरान भी खबर थी कि अमिताभ शो में आयेंगे. लेकिन उस वक्त सिर्फ अजय देवगन और प्रकाश झा आये.

दरअसल, यह नीयति की चाहत थी कि अमिताभ कपिल के जन्मदिन के अवसर पर आयें. कपिल ने शिद्दत से मेहनत की है और इसका उन्हें फल भी मिला है. आज उनके पास शोहरत भी है, पैसा भी है. उन्होंने हाल ही में वैनिटी खरीदी और वह ऐसी लग्जीरियस वैनिटी है, जैसी सलमान, शाहरुख और अन्य बड़े सुपरस्टार्स के पास है. लोग मानते हैं कि कपिल के भाग्य ने साथ दिया है. आमतौर पर जो इनसान छोटे शहर और कस्बों से निकल कर इन ऊंचाइयों को छूता है, लोग कभी नहीं स्वीकारते कि यह उसकी मेहनत का नतीजा है. वह सारा क्रेडिट भाग्य को दे जाते हैं. कपिल ने इस सफर में बहुत कुछ खोया भी है. अगर वाकई भाग्य ही सबकुछ होता तो वह पहले शो से ही हिट हो जाते. कपिल की यह काबिलियत है कि वह एकल दर्शकों को हंसा सकते हैं. वे एकल नेतृत्व कर सकते हैं. और जन्मदिन पर ईश्वर ने उन्हें यह बेहतरीन तोहफा देकर यही समझाने और बताने की कोशिश की है कि इनसान मेहनत करे और इंतजार करे तो निश्चित तौर पर उसे वे चीजें मिल जाती हैं, जिसकी वह चाहत करता है. कपिल शर्मा को सूफी संगीत से बेहद लगाव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें