NEET PG 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) आज यानी 20 फरवरी, सोमवार को NEET PG 2023 एडिट विंडो को बंद कर देगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर एक्टिव किये गये लिंक की मदद से आवेदन में बदलाव कर सकते हैं.
NEET PG 2023: जानें ऑफिशियल नोटिफिकेशन में क्या कहा गया
आधिकारिक नोटिफिकेशन में कैंडिटेट्स के लिए कहा गया है कि एडिट विंडो के बंद होने के बाद, यह देखा गया है कि कुछ उम्मीदवारों ने अभी भी निर्धारित फोटो अपलोड निर्देशों के अनुसार अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और/या अंगूठे के निशान अपलोड नहीं किए हैं. ऐसे उम्मीदवारों को चयनात्मक और अंतिम संपादन विंडो के दौरान अपने आवेदन पत्र में फोटो या इमेज को सुधारना आवश्यक है.
NEET PG 2023: इमेज में बदलाव कैसे करें
एनबीई की आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर जाएं.
होमपेज पर NEET PG 2023 पर क्लिक करें.
एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार लिंक की जांच कर सकते हैं.
लिंक पर क्लिक करें और लॉग इन करें.
इमेज में बदलाव करें और सबमिट पर क्लिक करें.
पृष्ठ को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.