27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

IIT JAM 2025 : आईआईटी जैम 2025 के लिए खुल चुकी है एप्लीकेशन करेक्शन विंडो, जानें विस्तार से…  

जैम 2025 के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के लिए आईआईटी, दिल्ली की ओर से आवेदन पत्र में करेक्शन के लिए विंडो खोली जा चुकी है. आप अगर करेक्शन करना चाहते हैं, तो जानें पूरी प्रक्रिया के बारे में...

Audio Book

ऑडियो सुनें

IIT JAM 2025 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली ने मास्टर्स के लिए ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट (जेएएम या जैम ) 2025 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन कर दिया है. जैम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके उम्मीदवार 18 नवंबर, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in के माध्यम से अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं.  

अदा करनी होगी करेक्शन फीस

उम्मीदवार आवश्यक परिवर्तन शुल्क एवं एप्लीकेबल डिफरेंस अमाउंट का भुगतान करके एप्लीकेशन फॉर्म में परिवर्तन कर सकते हैं. कैटेगरी, जेंडर, टेस्ट पेपर या एग्जामिनेशन सिटी में कोई भी परिवर्तन करने के लिए उम्मीदवारों को 300 रुपये शुल्क देना होगा. यदि आवेदन शुल्क में कोई अंतर होता है, तो अतिरिक्त शुल्क भी लागू हो सकता है.

एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के चरण 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joaps.iitd.ac.in पर जाएं.
  • अपनी एनरोलमेंट आईडी या ईमेल एड्रेस एवं पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
  • अपना आवेदन पत्र खोलें, उसमें आवश्यक सुधार करें, अपडेट का रिव्यू करें और रिवाइज फॉर्म को सबमिट करें.

आईआईटी जैन 2025 प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जनवरी 2025 के प्रारंभ में जारी किये जायेंगे. परीक्षा 2 फरवरी, 2025 को आयोजित होगी. वहीं परीक्षा का रिजल्ट 19 मार्च, 2025 को घोषित किया जायेगा. उम्मीदवार 25 मार्च, 2025 से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. आगामी सत्र के लिए प्रवेश 2 अप्रैल, 2025 से शुरू होंगे. आईआईटी जैम 2025 परीक्षा देशभर में दो सत्रों में सीबीटी मोड में आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा सात टेस्ट पेपर – बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जियोलॉजी , मैथमेटिक्स, मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स एवं फिजिक्स को कवर करेगी.  

इसे भी पढ़ें : World Radiography Day 2024 : रेडियोग्राफी टेक्नीशियन के रूप में बनाएं करियर

जैम 2025 के स्कोर के माध्यम से विभिन्न संस्थानों में 2300 से अधिक सीटों पर आईआईटी के मास्टर कोर्स के प्रवेश की राह बनेगी. इन संस्थानों में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी (डीआईएटी), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईआईईएसटी),  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईएसईआर) पुणे व भोपाल, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम एवं एनर्जी (आईआईपीई), जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर) और सेंट लोंगोवाल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसएलआईईटी) शामिल हैं. इन संस्थानों में प्रवेश का प्रबंधन कॉमन काउंसलिंग पोर्टल (सीसीएमएन) के माध्यम से किया जाता है.  

विस्तार से जानने के लिए देखें : https://jam2025.iitd.ac.in/brochure.php

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel