IIT JAM 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM 2025) के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब वे उम्मीदवार जो किसी कारणवश निर्धारित समय सीमा में आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके पास एक और मौका है. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी अब 11 अप्रैल 2025 की रात 11:59 बजे तक अपना प्रवेश फॉर्म JOAPS पोर्टल (joaps.iitd.ac.in) के माध्यम से भर सकते हैं.
Important Notice:
— JAM 2025 (@JAM2025Official) April 8, 2025
JAM -2025 Admission portal is extended upto Friday, 11th April, 2025 ( 23:59)
Candidates can login to JOAPS portal,https://t.co/1A9Ywr2uju#JAM2025@iitdelhi @iiscbangalore @iitbombay @IITGuwahati @IITKanpur @iitkharagpur @iitmadras @iitroorkee pic.twitter.com/ceiqCxu8MA
क्या है IIT JAM परीक्षा ?
आईआईटी JAM 2025 एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों में एमएससी, पीएचडी और अन्य पोस्टग्रेजुएट साइंस प्रोग्राम्स में दाखिला मिलता है. यह परीक्षा विज्ञान के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जाती है.
IIT JAM काउंसलिंग के लिए ये दस्तावेज हैं अनिवार्य
- आईआईटी JAM 2025 स्कोरकार्ड
- सरकार द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि)
- कक्षा 10 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
- कक्षा 12 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
- स्नातक डिग्री की अंतिम सेमेस्टर की मार्कशीट (यदि वर्तमान में अंतिम वर्ष में हैं)
- स्नातक डिग्री का प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- अंतिम अध्ययन संस्थान से प्राप्त स्थानांतरण प्रमाण पत्र
- दिव्यांग व्यक्ति (PwD) प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीयता प्रमाण पत्र
IIT JAM के एडमिशन फाॅर्म के लिए कितना है शुल्क ?
आईआईटी दिल्ली और अन्य सहभागी संस्थानों में मास्टर ऑफ साइंस (MSc), मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (MTech) और डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PhD) जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करते समय ₹750 का गैर-वापसीयोग्य शुल्क देना होगा. जो अभ्यर्थी सीट ऑफर मिलने के बाद उसे स्वीकार करते हैं, उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर सीट बुकिंग शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना अनिवार्य होगा.
इस शुल्क की राशि श्रेणी के अनुसार निर्धारित है:
- सामान्य, ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए सीट बुकिंग शुल्क ₹15,000 है.
- एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क ₹7,500 निर्धारित किया गया है.