26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

IIT JAM 2025: आईआईटी जैम एडमिशन फाॅर्म भरने का आखिरी मौका, यहां देखें आसान स्टेप्स

IIT JAM 2025: IIT दिल्ली ने JAM 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 11 अप्रैल 2025 रात 11:59 बजे कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार JOAPS पोर्टल (joaps.iitd.ac.in) पर फॉर्म भर सकते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

IIT JAM 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM 2025) के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब वे उम्मीदवार जो किसी कारणवश निर्धारित समय सीमा में आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके पास एक और मौका है. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी अब 11 अप्रैल 2025 की रात 11:59 बजे तक अपना प्रवेश फॉर्म JOAPS पोर्टल (joaps.iitd.ac.in) के माध्यम से भर सकते हैं.

क्या है IIT JAM परीक्षा ?

आईआईटी JAM 2025 एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों में एमएससी, पीएचडी और अन्य पोस्टग्रेजुएट साइंस प्रोग्राम्स में दाखिला मिलता है. यह परीक्षा विज्ञान के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जाती है.

Also Read: Agniveer Rally Exam 2025: अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, छूट ना जाए मौका जल्द करें अप्लाई

IIT JAM काउंसलिंग के लिए ये दस्तावेज हैं अनिवार्य

  • आईआईटी JAM 2025 स्कोरकार्ड
  • सरकार द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि)
  • कक्षा 10 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • स्नातक डिग्री की अंतिम सेमेस्टर की मार्कशीट (यदि वर्तमान में अंतिम वर्ष में हैं)
  • स्नातक डिग्री का प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • अंतिम अध्ययन संस्थान से प्राप्त स्थानांतरण प्रमाण पत्र
  • दिव्यांग व्यक्ति (PwD) प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीयता प्रमाण पत्र

IIT JAM के एडमिशन फाॅर्म के लिए कितना है शुल्क ?

आईआईटी दिल्ली और अन्य सहभागी संस्थानों में मास्टर ऑफ साइंस (MSc), मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (MTech) और डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PhD) जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करते समय ₹750 का गैर-वापसीयोग्य शुल्क देना होगा. जो अभ्यर्थी सीट ऑफर मिलने के बाद उसे स्वीकार करते हैं, उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर सीट बुकिंग शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना अनिवार्य होगा.
इस शुल्क की राशि श्रेणी के अनुसार निर्धारित है:

  • सामान्य, ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए सीट बुकिंग शुल्क ₹15,000 है.
  • एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क ₹7,500 निर्धारित किया गया है.

Also Read: Success Story: झारखंड की होनहार बेटी जिसने संभाला हजारीबाग का रामनवमी जुलूस, जानें IAS नैंसी सहाय की सफलता की कहानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel