DU admission 2025 : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने 2025-26 सत्र के बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) और बैचलर ऑफ कॉमर्स बीकॉम (ऑनर्स) प्रोग्राम की एडमिशन प्रोसेस में महत्वपूर्ण बदलाव किये हैं. यूनिवर्सिटी की ओर से जारी इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, अब बीए प्रोग्राम में एडमिशन लेनेवाले उम्मीदवार दो डोमेन सब्जेक्ट दो लैंग्वेज चुनने के पात्र होंगे. इससे पहले उम्मीदवारों को एक लैंग्वेज और तीन डोमेन सब्जेक्ट का चयन करना होता था. यह बदलाव छात्रों को अधिक लचीलापन प्रदान करेगा, जिससे वे अपने सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन को एकेडमिक मेरिट और पेशेवर महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप बना सकेंगे.
इन कोर्सेज में एडमिशन अभी भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से किया जायेगा और सीट आवंटन कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के जरिये होगा.
बदली साइंस कोर्सेज की लैंग्वेज रिक्वायरमेंट
विश्वविद्यालय ने साइंस कोर्सेज की लैंग्वेज रिक्वायरमेंट में भी बदलाव किये हैं. पहले जहां फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (पीसीएम) पढ़ने वाले छात्रों के लिए अपनी भाषा विषय में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक था. अब इस आवश्यकता को हटा दिया गया है, जिससे विभिन्न शैक्षणिक धाराओं के छात्रों के लिए अवसरों का दायरा व्यापक हो गया है.
इसे भी पढ़ें : BOI recruitment 2025 : बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर की 180 वेकेंसी
बीकॉम (ऑनर्स) के लिए नयी पात्रता
डीयू ने बीकॉम (ऑनर्स) में प्रवेश की पात्रता प्रक्रिया में भी बदलाव किये हैं. अब वे छात्र, जिन्होंने 12वीं में गणित विषय नहीं लिया है, एक नयी सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन कैटेगरी के तहत आवेदन के पात्र होंगे. कॉमर्स प्रवेश के लिए दो सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन मॉडल तैयार किये गये हैं-
पहला कॉम्बिनेशन मॉडल : सूची ए से एक भाषा, गणित या एप्लाइड गणित और सूची बी से कोई दो विषय.
दूसरा कॉम्बिनेशन मॉडल : सूची ए से एक भाषा, अकाउंटेंसी या बुककीपिंग और सूची बी से कोई दो विषय (इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है).
सूची ए में 14 भाषाएं और सूची बी में 22 डोमेन-विशिष्ट विषय शामिल हैं, जिससे छात्रों को व्यापक विषय संयोजन विकल्प मिलते हैं.
डीयू के संबद्ध 91 कॉलेजों में स्नातक 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया संचालित होगी. विश्वविद्यालय ने 540 कार्यक्रमों को मंजूरी दी है, जिससे अकादमिक विकास और समावेशिता को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है. इसके अलावा, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) और नॉन-कॉलेजिएट विमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) में प्रवेश के लिए छात्रों को अलग से आवेदन करना होगा.
इसे भी पढ़ें : UPSC CAPF 2025 : केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में बनें असिस्टेंट कमांडेंट, 357 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन