25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Best BTech College: IIT या IIM नहीं, यूपी के इस कॉलेज ने तोड़ा रिकॉर्ड, 1.2 करोड़ का हाईएस्ट प्लेसमेंट

Best BTech College: 12वीं के बाद इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो बेस्ट कॉलेज के बारे में जान लें. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के टॉप कॉलेज के बारे में बता रहे हैं. इस कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई IIT, IIM को पीछे छोड़ दिया है. आइए इस कॉलेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Best BTech College: बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए जेईई मेन परीक्षा इसी महीने आयोजित होने वाली है. इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ऐसे में इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने से पहले बेस्ट बीटेक कॉलेज के बारे में पता कर लेना जरूरी है. यहां उत्तर प्रदेश के टॉप कॉलेज के बारे में बता रहे हैं. इस कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई IIT, IIM को पीछे छोड़ दिया है.

Best BTech College IIIT Allahabad: आईआईआईटी इलाहाबाद में एडमिशन

बीटेक कोर्स के लिए यूपी के बेस्ट कॉलेज की लिस्ट में एक नाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी यानी IIIT इलाहाबाद का शामिल है. प्रयागराज में स्थित इस कॉलेज को बेहतर प्लेसमेंट और बेस्ट फैकल्टी के लिए जाना जाता है. इस कॉलेज के प्लेसमेंट रिकॉर्ड को करीब से जानते हैं.

IIIT Allahabad Placement Record: 1.2 करोड़ से ज्यादा का प्लेसमेंट

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद में पिछले सेशन का प्लेसमेंट शानदार रहा है. इस कॉलेज में पिछले सेशन में हाईएस्ट प्लेसमेंट 1.2 करोड़ रुपये का देखा गया था. यहां के कई छात्रों को मल्टी नेशनल कंपनियों से लाखों का प्लेसमेंट मिला था. वहीं, एक छात्र को 1.2 करोड़ रुपये का प्लेसमेंट ऑफर मिला.

IIIT Allahabad Courses: कई कोर्स मौजूद

इलाहाबाद आईआईआईटी में इंजीनियरिंग के कई कोर्स कराए जाते हैं. यहां कोर्स की डिटेल्स नीचे देख सकते हैं-

कार्यक्रम स्तरकोर्स का नामविशेषता / विभाग
UG CoursesB.Techसूचना प्रौद्योगिकी (IT)
B.Techइलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE)
B.TechIT with Business Informatics
PG CoursesM.Techसूचना प्रौद्योगिकी (IT)
M.Techसॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
M.Techबायोइन्फॉर्मेटिक्स
M.Techबायोमेडिकल इंजीनियरिंग
M.Techइलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE)
M.Techरोबोटिक्स इंजीनियरिंग
MBAIT स्पेशलाइजेशन के साथ
इंटीग्रेटेड कोर्सB.Tech + M.Techविभिन्न विभागों में
B.Tech + MBAमैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी का मिश्रण
M.Tech + PhDसॉफ्टवेयर/डेटा इंजीनियरिंग, बायोइन्फॉर्मेटिक्स
डॉक्टरेट (PhD)Ph.Dकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, ECE, मैनेजमेंट आदि में रिसर्च

इस कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए आपको जेईई मेन परीक्षा में शानदार मार्क्स हासिल करना होगा. उम्मीदवारों को जोसा (Joint Seat Allocation Authority) काउंसलिंग में भाग लेना होगा, जो कि बीटेक कार्यक्रमों के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया संचालित करता है.

ये भी पढ़ें: यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पर उठा सवाल, जानें पूर्व सीनियर IPS ने अटेम्प्ट को लेकर क्या कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel