Best BTech College: इंजीनियरिंग में करियर बनाने के इच्छुक ज्यादातर छात्र जेईई परीक्षा की तैयारी करते हैं. इस परीक्षा के बाद मन के मुताबिक कॉलेज में एडमिशन बहुत कम छात्रों को ही मिल पाता है. ऐसे कई इंजीनियरिंग कॉलेज हैं जहां बिना जेईई पास किए ही बीटेक कोर्स में एडमिशन हो सकता है. हालांकि इनमें से कुछ कॉलेज खुद का एंट्रेंस टेस्ट जरूर लेते हैं.
Best BTech College: टॉप के इंजीनियरिंग कॉलेज
इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए हर साल लाखों की संख्या में परीक्षार्थी जेईई मेन परीक्षा में शामिल होते हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को JoSAA काउंसलिंग के माध्यम से एडमिशन होता है. बीटेक में एडमिशन के लिए छात्रों को जेईई परीक्षा पास करने की जरूरत नहीं पड़ती.
महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, MIT पुणे
महाराष्ट्र के पुणे में स्थित महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, MIT पुणे एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज है. इस प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज की गिनती देश के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेजों में होती है. यह कॉलेज भी अपना खुद का एंट्रेंस टेस्ट लेता है. यहां का प्लेसमेंट शानदार होता है.
बिट्स पिलानी
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस यानी बिट्स पिलानी भी देश के मशहूर इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में शामिल है. यहां एडमिशन लेने के लिए बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट (BITSAT) में शामिल होना होगा. यहां का हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज 50 लाख से 60 लाख तक का रहा है.
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, VIT
इंजीनियरिंग कोर्स के लिए वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी VIT का नाम भी काफी मशहूर है. यह कॉलेज अपना खुद का एंट्रेंस टेस्ट कराता है. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (VITEEE) के नाम से एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन होता है. यहां इंजीनियरिंग के लगभग सभी ब्रांच में एडमिशन होता है.
SRM तमिलनाडु
तमिलनाडु में स्थित एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग कोर्स के लिए अच्छा विकल्प है. यहां बीटेक में एडमिशन के लिए छात्रों को एंट्रेंस टेस्ट देना होता है, जिसका आयोजन कॉलेज खुद करता है. उसके बाद मेरिट के आधार पर छात्रों को एडमिशन दिया जाता है.
मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
बीटेक में एडमिशन के लिए कर्नाटक में स्थित मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भी शानदार विकल्प है. यहां कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग से लेकर डेटा साइंस, बायोटेक्नोलॉजी और एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग जैसे कोर्स काफी मशहूर है.
ये भी पढ़ें: बिहार के इस ‘सुपर कॉप’ को कभी आया था आत्महत्या का ख्याल! पढ़िए खाकी वेबसीरीज के असली IPS की कहानी