24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Admission Alert 2023: एमबीए और पीएचडी में चाहते हैं दाखिला, तो यहां देखें लिस्ट

Admission Alert 2023: अगर आप भी एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में एमबीए और साइकोलॉजी में पीएचडी करना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर है. 8 दिसंबर से इन कॉलेजों में आवेदन कर सकते हैं.

एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश का मौका

  • संस्थान : तेजपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय, तेजपुर, असम.

  • कोर्स : एमबीए (एग्जीक्यूटिव) प्रोग्राम, शैक्षणिक सत्र-2024.

  • योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी डिसिप्लीन में बैचलर डिग्री एवं डिग्री के बाद न्यूनतम पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए.

  • प्रवेश : शैक्षणिक योग्यता एवं कार्यानुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को पर्सनल इंटरेक्शन के लिए बुलाया जायेगा.

  • कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.

  • अंतिम तिथि : 20 दिसंबर, 2023.

  • विवरण देखें : https://www.tezu.ernet.in/academic/2023/September/Admission announcementMBAExecutive202324.pdf

साइकोलॉजी में पीएचडी के लिए करें आवेदन

  • संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी, कलकत्ता विश्वविद्यालय. कोलकाता.

  • योग्यता : साइकोलॉजी में पीएचडी प्रोग्राम-क्लीनिकल साइकोलॉजी, कॉग्निटिव साइकोलॉजी एंड रिसर्च मेथोडोलॉजी, डेवलपमेंट साइकोलॉजी, सोशल साइकोलॉजी, हेल्थ साइकोलॉजी एवं इंडस्ट्रियल साइकोलॉजी में स्पेशलाइजेशन
    के साथ.

  • प्रवेश : रिसर्च प्रपोजल एवं लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
    कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.

  • अंतिम तिथि : 8 दिसंबर, 2023.

  • विवरण देखेंhttps://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/Phd-Psychology-2023.pdf

Also Read: CLAT 2024 की परीक्षा आज, सेंटर पर जाने से पहले जान लें यह जरूरी बातें
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में करें एमबीए

  • संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेल्फेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट, कलकत्ता विश्वविद्यालय.

  • कोर्स : एमबीए-ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एचआरएम). यह दो वर्षीय फुल टाइम एमबीए प्रोग्राम है.

  • योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ऑनर्स डिग्री अथवा इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, मेडिकल साइंस, ला में बैचलर डिग्री की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं.

  • प्रवेश : कैट स्कोर, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.

  • कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.

  • अंतिम तिथि : 17 दिसंबर, 2023.

  • अन्य जानकारी के लिए देखेंhttps://www.iiswbm.edu/wp-content/uploads/2020/12/mba_hrm_admission_brochure-compressed.pdf  

Also Read: IB Recruitment 2023: आईबी में ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए बंपर नौकरियां, एक लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी
एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट में करें पीजीडी

  • संस्थान : राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज), हैदराबाद.

  • कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट (पीजीडीएईएम) 2023-24.

  • योग्यता : एग्रीकल्चर या संबंधित विषय में सेरीकल्चर, मार्केटिंग, एग्रीबिजनेस, हॉर्टिकल्चर, वेटरनरी, फिशरीज आदि में से किसी एक विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए. अन्य विषय के ग्रेजुएट, जो अभी एग्रीकल्चर या संबंधित क्षेत्र में केंद्र/ राज्य सरकार के विभागों या कृषि विश्वविद्यालयों में कार्यरत हैं, वे भी आवेदन कर
    सकते हैं.

  • प्रवेश : प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
    कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
    अंतिम तिथि : 15 जनवरी, 2024.
    अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.manage.gov.in/pgdaem/pgdaem-17-brochure.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें