34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Job Alert: LIC में नौकरी का सुनहरा मौका, 14 लाख सैलरी सालाना, जानिये उम्र सीमा और योग्यता

Sarkari Nakuri, Job in LIC : क्या आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने की इच्छा रखते हैं, तो ये न्यूज आपके लिए है. आप जीवन बीमा निगम (LIC) में नौकरी कर अपना सपना पूरा कर सकते हैं.

Sarkari Nakuri, Job in LIC : क्या आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने की इच्छा रखते हैं, तो ये न्यूज आपके लिए है. आप जीवन बीमा निगम (LIC) में नौकरी कर अपना सपना पूरा कर सकते हैं. एलआईसी के हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड (Housing Finance ldt) में वैकेंसी निकली है. एलआईसी में ट्रेनी से लेकर असिस्टेंट मैनेजर तक के पदों पर भर्तियां हो रही हैं.

कितना मिलेगा वेतन: एलआईसी के लिए विभिन्न पदों पर होने वाली भर्तियों में उम्मीदवारों को सालाना 14 लाख रुपये तक वेतन मिलेगा. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात कि, आवेदन देने के लिए कोई शुक्ल नहीं लिया जाएगा.

आवेदन की अंतिम तारीख : एलआईसी के हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड (Housing Finance ldt) में आवेदन देने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2020 रखी गयी है. अगर आप समय पर आवेदन देते है और नौकरी हासिल कर लेते है तो नये साल में आपके पास सरकारी नौकरी का सौगात होगा.

क्या होनी चाहिए डिग्री : एलआईसी के हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड (Housing Finance ldt) के लिए अगर आपने पास एमसीए, बीएससी, बीटेक या बीई की डिग्री है, तो आप आदेदन कर सकते हैं. इन नौकरियों के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया जारी है. आप जलद से जल्द ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

किन किन पदों पर होगी बहाली: एलआईसी के हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड (Housing Finance ldt) में निकली रिक्तियों में इन पदों पर होगी बहाली- मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए 9 पद रखे गये हैं. वहीं, असिस्टेंट मैनेजर के लिए 11 पदों पर बहाली होगी.

कुल 20 पदों पर निकली भर्ती : एलआईसी के हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड (Housing Finance ldt) में कुल पदों की संख्या 20 रखी गई है. जिनमें ट्रेनी से लेकर असिस्टेंट मैनेजर तक के पद को शामिल किया गया है.

मेरिट के आधार पर होगा चयन : एलआईसी के हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड (Housing Finance ldt) के विभिन्न पदों के लिए पर निकली नौकरियों के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों को सिर्फ मेरिट के आधार पर ज्वाइन करा लिया जाएगा.

Also Read: Sarkari Naukri, India Post GDS Recruitment 2021: डाक विभाग ने निकाली है भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन, जानें फॉर्म भरने का तरीका

उम्र सीमा : एलआईसी के हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड (Housing Finance ldt) में उम्मीदवारों की उम्र सीमा 30 साल निर्धारित की गयी है. यानी 30 साल तक के उम्र वाले उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन दे सकते हैं.

Also Read: Coronavirus Pandemic: सावधान ! हर महीने दो बार रूप बदल रहा है कोरोना, जानिये ये खास बात

कैसे करें आवेदन : एलआईसी के हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड (Housing Finance ldt) के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आपको आवेदन के लिए एलआईसी की की आधिकारिक वेबसाइट lichousing.com पर जाना होगा. जहां से आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: 15 दिन में ‍‍100 रुपये महंगा हुआ रसोई गैस का सिलिंडर, तेल कंपनियों ने दो बार बढ़ाये दाम, जानिये बढ़ी हुई नयी कीमत

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें