28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जाने कैसे छात्रों के लिए वरदान बना रेल टेल, जेइइ मुख्य परीक्षा में 30 छात्र हुए सफल

रेलवे की इकाई रेल टेल की कॉरपोरेट रिस्पांसबिलिटी के कारण 30 छात्रों का इंजीनियर बनने का सपना पूरा हो गया. रेल टेल के सहयोग से देहरादून में आकांक्षा सुपर 30 के सभी 30 छात्र जेइइ मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल करने में कामयाब रहे. इस बारे में रेल टेल के सीएमडी पुनीत चावला का कहना है कि छात्रों ने अपनी प्रतिभा और इच्छाशक्ति के दम पर एक सफल कैरियर की ओर कदम बढ़ाया है.

रेलवे की इकाई रेल टेल की कॉरपोरेट रिस्पांसबिलिटी के कारण 30 छात्रों का इंजीनियर बनने का सपना पूरा हो गया. रेल टेल के सहयोग से देहरादून में आकांक्षा सुपर 30 के सभी 30 छात्र जेइइ मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल करने में कामयाब रहे. इस बारे में रेल टेल के सीएमडी पुनीत चावला का कहना है कि छात्रों ने अपनी प्रतिभा और इच्छाशक्ति के दम पर एक सफल कैरियर की ओर कदम बढ़ाया है.

हमें खुशी है कि इन बच्चों के सपने पूरे करने में सहयोग और मार्गदर्शन किया है. रेल टेल ने सेंटर फ़ॉर सोशल रिस्पांसबिलिटी के सहयोग से वर्ष 2015 में अभयानंद सुपर 30 की एक इकाई देहरादून में स्थापित की थी. इसका मकसद आर्थिक तौर पर कमजोर प्रतिभाशाली बच्चों को आइआइटी के लिये मुफ्त कोचिंग मुहैया कराना है. अबतक इससे सैंकड़ों छात्रों को फायदा हो चुका है.

आपको बता दें कि बिहार का सुपर 30 देश भर में पहले से ही बेहद मशहूर है, जिसके संस्‍थापक आनंद कुमार (Anand Kumar) हैं. ‘सुपर 30’ गरीब छात्रों को IIT में दाखिले के लायक बनाता है. आनंद कुमार पर बॉलीवुड फिल्म भी बन रही है, जिसमें आनंद का किरदार ऋतिक रोशन निभा रहे हैं. हालांकि देहरादून के रेलेटेल सुपर 30 और आनंद कुमार के सुपर 30 में बीच संबंध नहीं है.

क्या है रेलटेल?

  • रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ‘मिनी रत्न (श्रेणी-I) ‘सार्वजनिक उपक्रम’ देश के सबसे बड़े न्यूट्रल दूरसंचार इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाताओं में से एक है

  • रेलटेल के पास पूरे भारत में रेलवे ट्रैक के साथ ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क है। रेलटेल का OFC (Optical Fiber Cable) नेटवर्क भारत के सभी महत्त्वपूर्ण शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रो में उपस्थित है और देश की 70% आबादी को कवर करता है

  • मज़बूत राष्ट्रव्यापी उपस्थिति के साथ रेलटेल अत्याधुनिक तकनीक लाने और भारतीय दूरसंचार हेतु नवीन सेवाओं की पेशकश करने के लिये प्रतिबद्ध है

  • रेलटेल, रेल संचालन और प्रशासन नेटवर्क प्रणाली के आधुनिकीकरण के अलावा देश के सभी भागों में राष्ट्रव्यापी ब्रॉडबैंड दूरसंचार और मल्टीमीडिया नेटवर्क प्रदान करने में भी सबसे आगे है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें