32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

NEET Result 2022: जारी हुआ नीट यूजी परीक्षा का परिणाम, neet.nta.nic.in पर करें रिजल्ट चेक

NEET Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र अपने नतीजे, स्कोर व रैंक neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. परीक्षा में राजस्थान की तनिष्का ने 99.9997733 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ टॉप किया है. इस साल कुल 993069 छात्रों ने परीक्षा दी है.

NTA declared NEET-UG Results 2022: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने बुधवार को NEET-UG का रिजल्ट घोषित कर दिया. NTA शेड्यूल के अनुसार, NEET UG 2022 के लिए स्कोर कार्ड वेबसाइट – neet.nta.nic.in पर आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए गए हैं. अंडर ग्रेजुएट मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट परीक्षा 17 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई थी.

NEET UG Result 2022: ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट

सबसे पहले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट – neet.nta.nic.in पर जाएं.

होम पेज पर, नवीनतम घोषणा के तहत ‘नीट 2022 परिणाम’ पर क्लिक करें.

अगली विंडो पर एनटीए नीट आवेदन संख्या और जन्म तिथि सहित क्रेडेंशियल दर्ज करें.

नीट 2022 परिणाम पर क्लिक करें और एक्सेस करें.

NEET UG 2022 स्कोर कार्ड डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

NEET UG 2022 Result: राजस्थान की तनिष्का ने किया टॉप

18 लाख से अधिक छात्रों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार रात 11 बजे मेडिकल प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. परीक्षा में राजस्थान की तनिष्का ने 99.9997733 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ टॉप किया है. इस साल कुल 993069 छात्रों ने परीक्षा दी है.

नीट यूजी टॉपर्स की लिस्‍ट इस प्रकार है

रैंक 1 – राजस्थान से तनिष्का

रैंक 2 – दिल्ली से वत्स आशीष बत्रा

रैंक 3- कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गंगुले

रैंक 4- रुचा पावाशे – कर्नाटक

रैंक 5- एराबेली सिद्धार्थ राव – तेलंगाना

13 भारतीय भाषाओं में हुई थी परीक्षा

एजेंसी ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को इंग्लिश समेत 13 भाषाओं असमी, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू आदि का विकल्प दिया था. NTA ने पहली बार NEET-UG के लिए अबू धाबी, बैंकाक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, सारजाह, सिंगापुर, दुबई और कुवैत में भी सेंटर बनाए थे.

NEET Result के लिए इन वेबसाइटों का करें प्रयोग

नीट यूजी रिजल्ट एनटीए द्वारा जारी किया गया. इसे तीन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जारी किया गया है. हालांकि आप अन्य प्राइवेट वेबसाइट्स की मदद से भी अपना स्कोरकार्ड और रैंक लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं-

  • neet.nta.nic.in

  • nta.ac.in

NEET Result 2022: 3,750 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा 

NEET 2022 के लिए NTA ने देशभर के 3,750 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजित की थी. एनईईटी-यूजी 2022 परीक्षा (NEET-UG 2022 exam) के लिए 16 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए. स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 18,72,341 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें