20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार-झारखंड के 44 केंद्र पर Mentors Eduserv Talent Reward Exam हुआ, 20 तक रिजल्ट

Mentors Eduserv Talent Reward Exam: पूर्वोत्तर भारत की अग्रणी कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक व भौतिकी के प्रसिद्ध शिक्षक आनंद कुमार जायसवाल ने बताया कि परीक्षा में चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को संस्थान की ओर से लगभग 28 करोड़ तक की छात्रवृति एवं प्रोत्साहन पुरस्कार दिये जाएंगे.

मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम (Mentors Eduserv Talent Reward Exam) के दूसरे एवं अंतिम चरण का आयोजन रविवार को बिहार-झारखंड में एक साथ हुआ.बिहार में पटना, भागलपुर, गया, सिवान आदि शहरों के 38 केंद्र तो झारखण्ड में धनबाद, बोकारो, हजारीबाग आदि शहरों के छह केंद्रों पर परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित हुई. दोपहर एक बजे से तीन बजे तक चले टैलेंट एग्जाम में वर्ग पांच से 11वीं तक बच्चे शामिल हुए.दोनों चरण मिलाकर मीटर में एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया.

पूर्वोत्तर भारत की अग्रणी कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक व भौतिकी के प्रसिद्ध शिक्षक आनंद कुमार जायसवाल ने बताया कि परीक्षा में चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को संस्थान की ओर से लगभग 28 करोड़ तक की छात्रवृति एवं प्रोत्साहन पुरस्कार दिये जाएंगे. प्रोत्साहन पुरस्कार एवं छात्रवृत्ति की सुविधा में कुल 1600 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा.

विद्यार्थियों को मेधावी विद्यार्थियों के अचीवर्स बैच में भी पढ़ने का सुनहरा अवसर

इस परीक्षा द्वारा विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार, स्टेट रैंक व जिला रैंक मेंटर्स एडुसर्व में नामांकन से पहले ही दिये जाएंगे.विद्यार्थियों को मेंटर्स एडुसर्व में नामांकन के उपरांत छात्रवृत्ति, निःशुल्क शिक्षा व निःशुल्क आवासीय सुविधाएं दिये जाएंगे. साथ ही चयनित विद्यार्थियों को मेधावी विद्यार्थियों के अचीवर्स बैच में भी पढ़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा.श्री जायसवाल ने बताया कि परीक्षा का परिणाम 20 दिसंबर तक आएगा. गौरतलब है कि इससे पहले 20 नवम्बर 2022 को मीटर के पहले चरण का एग्जाम हुआ था.

इंजीनियरिंग-मेडिकल की तैयारी करने का मौका

श्री आनंद कुमार जायसवाल ने बताया कि मीटर के माध्यम से विज्ञान में रूचि रखनेवाले बिहार – झारखंड के विद्यार्थियों को संस्थान के राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी शिक्षकों की टीम का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन पुरस्कार एवं छात्रवृति के लिए चयनित होने वाले 1600 विद्यार्थियों में कक्षा 5वीं के 200, कक्षा 6वीं के 200, कक्षा 7वीं के 200, कक्षा 8वीं के 200, कक्षा 9वीं के 200ए कक्षा 10वीं के 500 एवं कक्षा 11वीं के 100 विद्यार्थी होंगे.

विद्यार्थियों की पहली पसंद मेंटर्स एडुसर्व:

पूर्वोत्तर भारत की अग्रणी संस्थान मेंटर्स एडुसर्व इंजीनियरिंग (आईआईटी-जेईई) और मेडिकल (नीट) में बेहतर करियर बनाने वाले विद्यार्थियों की पहली पसंद बनी हुई है.संस्थान जेईई और नीट में लगातार टॉपर दे रहा है.इस वजह से विद्यार्थी अपने सपने को पूरा करने के लिए मेंटर्स एडुसर्व को पसंद कर रहे हैं.जाने-माने भौतिकी के शिक्षक श्री आनंद कुमार जायसवाल के नेतृत्व में संस्थान में राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी शिक्षकों की टीम विद्यर्थियों के सफलता की गारंटी हैं.अभी तक हजारों की संख्या में विद्यार्थी यहां से सफल होकर अपना परचम लहरा रहे हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें