14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DSSSB PGT Exam Date out 2021: पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पद के लिए परीक्षा तिथि घोषित, यहां देखें डेटशीट

DSSSB Exam 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने अपनी वेबसाइट - dsssb.delhi.gov.in पर विज्ञापन संख्या 02/20 और 04/20 के विरुद्ध, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा की तारीख जारी की है. नोटिस के अनुसार, DSSSB PGT परीक्षा 08 जून से 20 जून 2021 तक आयोजित की जाएगी.

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने अपनी वेबसाइट – dsssb.delhi.gov.in पर विज्ञापन संख्या 02/20 और 04/20 के विरुद्ध, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा की तारीख जारी की है. नोटिस के अनुसार, DSSSB PGT परीक्षा 08 जून से 20 जून 2021 तक आयोजित की जाएगी.

DSSSB उक्त पदों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी करेगा. DSSSB PGT एडमिट कार्ड मई के आखिरी सप्ताह या जून 2021 के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद है. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखने की सलाह दी गई है.

पद का नाम परीक्षा की तिथि

  • पीजीटी भूगोल पुरुष-08 जून 2021 (मंगलवार)

  • पीजीटी भूगोल महिला-08 जून 2021 (मंगलवार)

  • पीजीटी अर्थशास्त्र पुरुष-08 जून 2021 (मंगलवार)

  • पीजीटी अर्थशास्त्र महिला-08 जून 2021 (मंगलवार)

  • पीजीटी कंप्यूटर साइंस पुरुष-11 जून 2021 (शुक्रवार)

  • पीजीटी कंप्यूटर साइंस महिला-11 जून 2021 (शुक्रवार)

  • PGT मैथ्स महिला-11 जून 2021 (शुक्रवार)

  • पीजीटी शारीरिक शिक्षा पुरुष-12 जून 2021 (शनिवार)

  • पीजीटी शारीरिक शिक्षा महिला-12 जून 2021 (शनिवार)

  • पीजीटी इतिहास पुरुष-15 जून 2021 (मंगलवार)

  • पीजीटी हिंदी महिला-15 जून 2021 (मंगलवार)

  • पीजीटी हिंदी महिला-16 जून 2021 (बुधवार)

  • पीजीटी हिंदी महिला- 16 जून 2021 (बुधवार)

  • पीजीटी इतिहास महिला- 17 जून 2021 (गुरुवार)

  • पीजीटी राजनीति विज्ञान पुरुष-17 जून 2021 (गुरुवार)

  • पीजीटी वाणिज्य पुरुष- 18 जून 2021 (शुक्रवार)

  • पीजीटी समाजशास्त्र पुरुष-18 जून 2021 (शुक्रवार)

  • पीजीटी समाजशास्त्र महिला- 18 जून 2021 (शुक्रवार)

  • पीजीटी भौतिकी महिला-19 जून 2021 (शनिवार)

  • पीजीटी अंग्रेजी महिला -20 जून 2021 (रविवार)

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न पदों के लिए परीक्षा स्थगित

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने मई में होने वाली DSSSB मई 2021 परीक्षा को स्थगित कर दिया है. 12 मई से 27 मई, 2021 तक आयोजित होने वाले विभिन्न पदों के लिए परीक्षा स्थगित कर दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक सूचना पर DSSSB की आधिकारिक साइट dsssb.delhi.gov.in पर देख सकते हैं.

क्या है आधिकारिक नोटिस में

परीक्षा के स्थगन से संबंधित नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, ‘प्रशासनिक कारणों की वजह से पद कोड 37/20, 06/20, 03/20, 07/20, और 40/20 पर होने वाली परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। यब परीक्षा 12 से 27 मई के बीच होनी थी।

दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम में सहायक ग्रेड पद के लिए टीयर I इन तारीखों पर दिल्ली परिवहन निगम में स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), दिल्ली जल निगम में सहायक अभियंता (सिविल), और दिल्ली परिवहन निगम में स्टेनोग्राफर (हिंदी) की परीक्षा निर्धारित की गई थी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें