33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

एसबीआई कर रहा है कई संपत्तियों की नीलामी, सस्ते में घर खरीदने का शानदार मौका

निलामी में रेसिडेंशियल, इंडस्ट्रियल, कॉमर्शियल और एग्रीकल्चर प्रापर्टी शामिल है. अगर आप इनमें से कुछ भी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आसानी से इसमें हिस्सा ले सकते हैं. अगर आप निलामी में हिस्सा लेते हैं तो कम पैसों में आपके घर का सपना पूरा हो सकता है. ये संपत्ति उन लोगों की है जिन्होंने लोन लेकर पैसा वापस नहीं किया और डिफॉल्टर की लिस्ट में शामिल हो गये.

सस्ते घर का सपना आसानी से इस वक्त पूरा हो सकता है. आपके पास शानदार मौका है. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक प्रापर्टी की नीलामी कर रहा है. यह निलामी 5 मार्च से शुरू हो रहा है. इस बार की निलामी में करीब 1000 से ज्यादा प्रापर्टी के लिए बोली लग सकती है.

इस निलामी में रेसिडेंशियल, इंडस्ट्रियल, कॉमर्शियल और एग्रीकल्चर प्रापर्टी शामिल है. अगर आप इनमें से कुछ भी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आसानी से इसमें हिस्सा ले सकते हैं. अगर आप निलामी में हिस्सा लेते हैं तो कम पैसों में आपके घर का सपना पूरा हो सकता है. ये संपत्ति उन लोगों की है जिन्होंने लोन लेकर पैसा वापस नहीं किया और डिफॉल्टर की लिस्ट में शामिल हो गये.

बैंक ने वैसे लोगों की जमीन, घर पर कब्जा कर लिया है जो पैसा नहीं चुकाये पाये और अब उसकी निलामी होगी . यह पहली बार नहीं है एसबीआई समय- समय पर ऐसी प्रापर्टी की निलामी करता रहा है. बैंक इन संपत्तियों को बेचकर अपना बकाया वसूल करता है.

Also Read: EPFO News : ऑनलाइन EPFO कैसे कर सकते हैं ट्रांसफर, जानें बिल्कुल सरल तरीका

अगर आप इस संबंध में विस्तार से जानकारी चाहते हैं तो आप इस लिंक पर जाकर https://www.bankeauctions.com/Sbi विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस लिंक के साथ- साथ दूसरी लिंक https://ibapi.in/ के जरिए भी आपको प्रापर्टी के बारे में जानकारी मिल सकती है.

यह संपत्ति किसी एक राज्य में नहीं है देश के अलग- अलग राज्यों में आप अपने स्थान के आधार पर संपत्ति चुन सकते हैं. . इस वेबसाइट पर आपको प्रॉपर्टी के लिए रिजर्व प्राइस भी डाला गया है. एसबीआई ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है हेल्पलाइन नंबर- (033-40602403/40067351/40628253/40645316/40645207/40609118 जारी किया गया है.

Also Read: PM Kisan: इस महीने कबतक आयेगा आपके बैंक अकाउंट में पैसा, ये है जानने का तारीका

अगर आप इस संबंध में कोई जानकारी चाहिए तो इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इस नीलामी के साथ अच्छी बात है कि आप ईंटरनेट के माध्यम से इसमें शामिल हो सकते हैं. अगर ई-नीलामी के जरिये प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं, तो बैंक से जानकारी ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें