28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

SBI, PNB या कोटक महिंद्रा.. पर्सनल लोन लेना किस बैंक से पड़ेगा सबसे सस्ता, जानिए कितनी हो सकती है बचत

Sabse sasta Personal Loan, SBI, PNB, Kotak Mahindra Bank Loan: पर्सनल लोन कहां से लिया जाए. किस बैंक से लोन लेने में किश्त की रकम कम चुकानी पड़ेगी. और किस बैंक में रेट ऑफ इंट्रेस्ट (Rate of Intrest) कम होगा. और कहां से लोन लेने पर आपको कम आएमआई चुकानी पड़ेगी.

Sabse sasta Personal Loan, SBI, PNB, Kotak Mahindra Bank Loan: अपनी जरूरत के अनुसार लोग बैंकों से लोन लेते हैं, और लिए गये लोन के एवज में ब्याज दर के साथ लोन की रकम चुकाते हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि किस बैंक से सबसे सस्ता पर्सनल लोन मिल सकता है. बता दें, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), कोटक महिन्द्रा बैंक(Kotak Mahindra Bank) समेत कई और बैंक पर्सनल लोन दे रहे हैं.

अब सवाल उठता है कि पर्सनल लोन कहां से लिया जाए. किस बैंक से लोन लेने में किश्त की रकम कम चुकानी पड़ेगी. और किस बैंक में रेट ऑफ इंट्रेस्ट (Rate of Intrest) कम होगा. तो आज हम आपको बता रहे है कि किस बैंक से पर्सनल लोन (Personal Loan) लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. और कहां से लोन लेने पर आपको कम आएमआई चुकानी पड़ेगी. साथ ही प्रोसेसिंग चार्ज भी कम देना होगा.

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अगर आप पर्सनल लोन पंजाब नेशनल बैंक से ले रहे हैं तो आपको 8.45 से लेकर 14 फीसदी तक ब्याज की दर से लोन मिलेगी. यानी एक लाख के लोन पर ढ़ाई हजार से लेकर 2327 तक आपको रकम भरनी होगी. वहीं, उसमें प्रोसेसिंग फीस के लिए लोन अमाउंट का 1 परसेंट के साथ साथ जीएसटी भी देना होगा.

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India): देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में पांच साल की अवधि वाले पर्सनल लोन पर 9.60 से 15.65 परसेंट तक ब्याज दर लगती है. वहीं, इएमआई के रुप में 2105 से 2413 रुपये आपको देनी होगी. जबकि, बतौर प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 1.50 फीसदी के साथ साथ जीएसटी भी देना होगा.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India): यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में पर्शनल लोन पर रेट ऑफ इंट्रेस्ट साढ़े 9 फीसदी से लेकर 13.40 फीसदी तक है. वहीं, एक लाख के लोन पर यहां 2090 रपये से लेकर 2296 रुपये तक बतौर ईएमआई चुकानी होगी. इसमें प्रोसेसिंग फीस के रुप में लोन का 0.50 फीसदी के साथ जीएसटी देना होगा.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ब्याज दर 8.35 फीसदी से लेकर 10.20 फीसदी तक है. इस बैंक से एक लाख रुपये का पर्सनल लोन लेने पर 2044 रुपये से लेकर 2135 रुपये तक की प्रति महीना बतौर ईएमआई चुकानी होगी. वहीं, प्रोसेसिंग फीस 5 सौ रुपये लगता है. इसके अलावा जीएसटी अलग से देना होगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) : पर्सनल लोन पर बैंक ऑफ बड़ौदा में ब्याज की दर 9.85 से लेकर 15.45 फीसदी तक है. एक लाख के लोन पर आपको आईमआई के रुप में बैंक को 2117 रुपये से लेकर 2403 रुपये तक चुकानी होगी. वहीं, प्रोसेसिंग फीस के रुप में लोन अमाउंट का 2 फीसदी के साथ साथ जीएसटी देना होगा.

इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank): इंडियन ओवरसीज बैंक में पर्सनल लोन के एवज में ब्याज दर साढ़े 10 फीसदी से लेकर 12.05 फीसदी तक लिया जाता है. इस बैंक से एक लाख रुपये लोन के एवज में आपको 2139 रपये से 2227 रुपये तक बतौर ईएमआई चुकानी होती है. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस के लिए लोन अमाउंट का 0.40 फीसदी से 0.75 फीसदी के साथ जीएसटी देना होगा.

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank): एक लाख के लोन पर आपको कोटक महिंद्रा बैंक में ब्याज की दर 10.40 फीसदी से 24.00 फीसदी तक लगती है. इस रकम के लिए आपको 2144 रुपये से लेकर 2877 रुपये तक ईएमआई चुकानी होगी. इस बैंक में प्रोसेसिंग फीस के रुप में लोन अमाउंट का दो फीसदी और जीएसटी देना होगा.

Also Read: 7th Pay Commission Latest Updates : केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगी अच्छी खबर! मोदी सरकार कर सकती है यह बड़ा ऐलान

Posted by: Pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें