36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

LIC Jeevan Shanti Scheme : बस एक किस्त जमा कीजिए और जीवन भर पाते रहिए पेंशन, जानें क्या है स्कीम

LIC Jeevan Shanti Scheme : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक मानी जाती है. लोग भविष्य की सुरक्षा के लिहाज में इसमें निवेश करते हैं.

LIC Jeevan Shanti Scheme : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक मानी जाती है. लोग भविष्य की सुरक्षा के लिहाज में इसमें निवेश करते हैं. अगर आप भी बिना जोखिम के रिटायरमेंट के लिए निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो, तो आप एलआईसी (LIC) की जीवन शांति पॉलिसी (Jeevan Shanti Scheme) में पैसा लगा सकते हैं. पेंशन की चिंता से दूर करने वाली यह स्कीम एलआईसी उम्दा पॉलिसी में से एक है. एलआईसी में निवेश के बाद आपकी मेहनत की मोटी रकम यह पूरी तरह सुरक्षित रहती है. भारतीय जीवन बीमा निगम के पेंशन योजना से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने नई जीवन शांति योजना (Jeevan Shanti Scheme ) की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाली पेंशन. इस पॉलिसी में निवेश कर कोई भी व्यक्ति जीवन भर अपने लिए मासिक पेंशन की व्यवस्था कर सकता है. यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है. इस पॉलिसी (Scheme) में ग्राहक दो विकल्प चुन सकता हैं. पहला है इमीडिएट एन्युटी और दूसरा है डेफ्फर्ड एन्युटी.

क्या है स्कीम- जैसा कि पहले ही बता चुके है कि जीवन शांति योजना (Jeevan Shanti Scheme ) दो विकल्प हैं- पहला इमीडिएट एन्युटी और दूसरा डेफ्फर्ड एन्युटी. इनमें से इमीडिएट एन्युटी के विकल्प में निवेशक को पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन की सुविधा मिलने लगती है. इसके विपरित, डेफ्फर्ड एन्युटी स्कीम के तहत पॉलिसी लेने के कुछ सालों के बाद पेंशन की सुविधा दी जाती है. इसमें निवेशक दोनों में से कोई भी योजना शुरू करा सकते हैं.

इस स्कीम में कितनी मिलेगी पेंशन : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की जीवन शांति योजना (Jeevan Shanti Scheme ) में कितनी मिलेगी पेंशन यह निवेश की रकम और उम्र पर निर्भर करती है. सीधे शब्दों में कहे तो निवेश और पेंशन शुरू होने के बीच की अवधि जितनी बड़ी होगी पेंशन की रकम उतना ही ज्यादा होगा.

Also Read: Corona Vaccine in India: भारत दुनिया का पहला देश जहां कोरोना की चार वैक्सीन, दो को मंजूरी

उदाहरण के लिए अगर कोई 10 लाख रुपये का निवेश करता है और वो 5 साल बाद पेंशन शुरू कराता हैं तो उसे 9.18 फीसदी रिटर्न के हिसाब से उसे करीब साढ़े सात हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगा.

Also Read: अपराधियों के हर तरीके की खबर अब होगी पुलिस के पास, गृह मंत्रालय कर रहा है यह उपाए

कौन ले सकते हैं इस पॉलिसी का लाभः जीवन शांति योजना (Jeevan Shanti Scheme ) का लाभ वो व्यक्ति ले सकता है जिसकी उम्र 30 वर्ष हो चुकी हो और वो 85 साल की उम्र पार नहीं किया हो. इस प्लान में लोन, पेंशन शुरू होने के 1 वर्ष बाद और इसे पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद सरेंडर किया जा सकता है.

Also Read: पंजाब नेशनल बैंक का न्यू ईयर बोनांजा ऑफर-2021, होम लोन और कार लोन पर नहीं लगेंगे ये चार्ज

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें