32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indian Railway/IRCTC Alert: रेलवे ने रद्द की ये 21 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway/IRCTC Latest Updates : कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट हैं और कई ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया है. आइए आपको बताते हैं कि 24 जनवरी तक कौन सी ट्रेनें रद्द रहेंगी.

Indian Railway/IRCTC Alert: यदि आप ट्रेन से यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां..रेलवे ने 24 जनवरी तक कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है जिसकी लिस्ट जारी की गई है. खबरों की मानें तो, उत्तराटिया-परिवहन नगर-आलमबाग बाईपास लाइन और लखनऊ-आलमनगर खंड पर आलमनगर-परिवहन नगर मार्ग पर कम से कम 21 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

बताया जा रहा है कि इस रूट पर ‘प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य’ करेगा जिसकी वजह से इस रुट पर यात्रियों को परेशानी होगी. वैसे भी कोरोना महामारी के कारण ट्रेनों में आवाजाही कम ही नजर आ रही है. इधर कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट हैं और कई ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया है. आइए आपको बताते हैं कि 24 जनवरी तक कौन सी ट्रेनें रद्द रहेंगी.

1. 12355 अर्चना एक्सप्रेस 18 जनवरी को रद्द रहेगी.

2. 12356 अर्चना एक्सप्रेस 19 जनवरी को रद्द रहेगी.

3. 13005 हावड़ा-अमृतसर (पंजाब) मेल को 16 जनवरी से 22 जनवरी तक रद्द करने का निर्णय रेलवे ने लिया है.

4. 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल को 17 जनवरी से 24 जनवरी तक रद्द करने का निर्णय रेलवे ने लिया है.

5. 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस को 19 जनवरी से 22 जनवरी तक रद्द करने का निर्णय रेलवे ने लिया है.

6. 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस को 21 जनवरी से 24 जनवरी तक रद्द करने का निर्णय रेलवे ने लिया है.

7. 13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस को 15 जनवरी से 22 जनवरी तक रद्द करने का निर्णय रेलवे ने लिया है.

8. 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस को 17 जनवरी से 24 जनवरी तक रद्द करने का निर्णय रेलवे ने लिया है.

9. 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस को 20 से 22 जनवरी तक रद्द करने का निर्णय रेलवे ने लिया है.

10. 15075 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस को 18 जनवरी, 21 जनवरी, 23 जनवरी और 24 जनवरी को रद्द करने का निर्णय रेलवे ने लिया है.

11. 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस 18, 20, 22 और 23 जनवरी को रेलवे नहीं चलाएगा.

12. 04320 शाहजहांपुर से लखनऊ को 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द करने का निर्णय रेलवे ने लिया है.

Also Read: UJJWALA YOJANA: ऐसे आपको FREE मिलेगा LPG कनेक्‍शन, घर बैठे आप कर सकते हैं अप्लाई, जानें कैसे

13. 04356 बालमऊ-लखनऊ चारबाग एक्सप्रेस 18 जनवरी से 23 जनवरी तक नहीं चलेगी.

14. 04319 लखनऊ-शाहजहांपुर ट्रेन को 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द करने का निर्णय रेलवे ने लिया है.

15. 04355 लखनऊ-शाहजहांपुर ट्रेन को 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द करने का निर्णय रेलवे ने लिया है.

16. 11109 झांसी लखनऊ इंटरसिटी ऑपरेशन को 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द करने का निर्णय रेलवे ने लिया है.

17. 11110 लखनऊ – झांसी इंटरसिटी ऑपरेशन 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द रहेगी.

18. 04327 सीतापुर सिटी से कानपुर ट्रेन को 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द करने का निर्णय रेलवे ने लिया है.

19. 04328 कानपुर से सीतापुर सिटी ट्रेन को 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द करने का निर्णय रेलवे ने लिया है.

20. 05379 लखनऊ-कासगंज अनारक्षित स्पेशल ट्रेन को 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द करने का निर्णय रेलवे ने लिया है.

21. 05380 कासगंज-लखनऊ अनारक्षित स्पेशल ट्रेन को 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द करने का निर्णय रेलवे ने लिया है.

क्या कहा रेलवे ने

उत्तर रेलवे की ओर से ट्वीट कर इस बाबत जानकारी दी गई कि उत्तराटिया-परिवहन नगर-आलमबाग बाईपास लाइन और लखनऊ-आलमनगर खंड पर आलमनगर-परिवहन नगर (9.09 किमी) के दोहरीकरण के संबंध में प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनें रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें