13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anunay Sood: 10 करोड़ का इन्फ्लुएंसर कर गया दुनिया को अलविदा!

Anunay Sood: गुरुवार की सुबह अचानक एक दुखद खबर ने सोशल मीडिया को हिला दिया था. जी हां, दुबई के फेमस ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद अब हमारे बीच नहीं रहे. सिर्फ 32 साल की उम्र में उनका लास वेगास में निधन हो गया है, और मौत का कारण अभी तक रहस्य बना हुआ है. उनके अनोखे ट्रैवल व्लॉग्स, ड्रोन फोटोग्राफी और रोमांचक एडवेंचर्स ने लाखों फॉलोअर्स का दिल जीत लिया था. उनके अचानक जाने से अनेक सवाल उठ रहे हैं की आखिर ऐसा क्या हुआ की इतने कम उम्र में अनुनय को जाना पड़ा?

Anunay Sood: दुबई के मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद के निधन की खबर ने उनके फॉलोअर्स और ट्रैवल कम्युनिटी को स्तब्ध कर दिया है. सिर्फ 32 साल की उम्र में लास वेगास में उनका जाना उनके चाहने वालों के लिए एक बड़ा सदमा है. अनुनय ने अपनी क्रिएटिव ड्रोन फोटोग्राफी और अनोखे ट्रैवल व्लॉग्स के जरिए लाखों लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. उनके जाने से ट्रैवल इंडस्ट्री और सोशल मीडिया की दुनिया में एक चमकती हुई स्टार की कमी महसूस होगी.

अनुनय सूद कौन थे?


गुरुवार सुबह अचानक खबर आई कि दुबई के फेमस ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद अब हमारे बीच नहीं रहे. वे सिर्फ 32 साल के थे और लास वेगास में उनका निधन हो गया था. परिवार ने इसकी पुष्टि की है, लेकिन मौत का कारण अभी तक पता नहीं चला है.

सोशल मीडिया पर कितने फेमस थे?


अनुनय के इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 3.8 लाख सब्सक्राइबर्स थे. उनके वीडियो और ड्रोन फोटोग्राफी ने उन्हें ट्रैवल कम्युनिटी में बहुत लोकप्रिय बना दिया था. वे दुनिया के टॉप टूरिज्म ब्रांड्स के साथ काम कर चुके थे. Forbes India ने उन्हें लगातार 3 साल (2022–2024) टॉप 100 डिजिटल स्टार्स में शामिल किया था.


ALSO READ: Emmvee Photovoltaic Power का अपकमिंग IPO: 11 नवंबर को 2,900 करोड़ रुपये का आईपीओ देने वाली है दस्तक!

कितनी थी उनकी संपत्ति और नेट वर्थ?


अनुनय का नेट वर्थ लगभग 7–10 करोड़ रुपये यानी लगभग 850,000 डॉलर–1.2 मिलियन डॉलर बताया गया है. उनकी आय के स्रोतों में डिजिटल एजेंसी, ब्रांड कोलैबोरेशन, यूट्यूब और पेड प्रमोशन शामिल थे. उनके पास मर्सिडीज-एएमजी, राम 1500 TRX और मॉडिफाइड थार जैसी लग्जरी कारो की कलेक्शन थीं और वे प्रीमियम वॉचेज के भी कलेक्टर थे.

परिवार ने क्या कहा?


अनुनय के परिवार ने सोशल मीडिया पर लिखा की “हमें यह बताते हुए गहरा दुख हो रहा है कि हमारे प्यारे अनुनय सूद अब हमारे बीच नहीं रहे. कृपया इस कठिन समय में हमें प्राइवेसी दें और उनके परिवार की भावनाओं का सम्मान करें. उनकी आत्मा को शांति मिले.”

ALSO READ: IPO से पहले अरबपति क्लब में शामिल हुए PhysicsWallah के founders अलख पांडे और प्रतीक बूब

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel