24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में आ गयी है तेजी, 100 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स पहुंचा लाइफ टाइम हार्इ पर, बनाया नया रिकाॅर्ड

मुंबर्इः वैश्विक आैर एशियार्इ बाजारों में तेजी के रुख की वजह से सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में भी तेजी बनी हुर्इ है. यही वजह है कि शुक्रवार को बाजार खुलने के साथ ही बंबर्इ स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 100 अंकों की बढ़त के साथ नया रिकाॅर्ड बनाने […]

मुंबर्इः वैश्विक आैर एशियार्इ बाजारों में तेजी के रुख की वजह से सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में भी तेजी बनी हुर्इ है. यही वजह है कि शुक्रवार को बाजार खुलने के साथ ही बंबर्इ स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 100 अंकों की बढ़त के साथ नया रिकाॅर्ड बनाने में सफलता हासिल की. वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी ने भी नया रिकाॅर्ड कायम किया है.

कारोबार की शुरुआत में बीएसर्इ में 30 शेयरों का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 132.12 अंकों की बढ़त के साथ 31,269.71 अंक पर खुला. वहीं, 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी ने भी 40.05 अंकों की तेजी के साथ 9,656.15 अंक से अपने कारोबार की शुरुआत की. हालांकि, शुरुआती कारोबार में 433 शेयरों में से करीब 80 शेयरों में गिरावट का रुख बना हुआ है.

बाजार में कारोबार शुरू होने के साथ ही हीरो मोटो काॅपर्, अडाणी पोटर््स ल्यूपिन, टीसीएस, भारती एयरटेल, अरबिंदो फामार् आैर आयशर मोटसर् के शेयरों में करीब 1.5 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. इसके साथ ही मुद्रा बाजार में रुपये में भी अमेरिकी मुद्रा डाॅलर के मुकाबले तेजी का रुख बना हुआ है. कारोबार की शुरुआत में रुपया 64.35 रुपये प्रति डाॅलर के स्तर पर खुला.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें