24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समुद्री नाविकों को मिली बड़ी राहत, विदेश से अर्जित आय पर अब नहीं लगेगा टैक्स

मुंबई : सरकार ने समुद्री नाविकों को बहुत बड़ी राहत मिली है और वह यह कि अब प्रवासी समुद्री नाविकों को विदेश जा रहे जहाज पर भारत के बाहर दी गयी सेवाओं से प्राप्त आय पर टैक्स नहीं लगेगा. जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, विदेश जा रहे जहाज (भारतीय या विदेशी झंडे लगे) पर […]

मुंबई : सरकार ने समुद्री नाविकों को बहुत बड़ी राहत मिली है और वह यह कि अब प्रवासी समुद्री नाविकों को विदेश जा रहे जहाज पर भारत के बाहर दी गयी सेवाओं से प्राप्त आय पर टैक्स नहीं लगेगा. जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, विदेश जा रहे जहाज (भारतीय या विदेशी झंडे लगे) पर भारत के बाहर दी गयी सेवाओं के लिए प्रवासी समुद्री नाविकों को प्राप्त आय कुल आय में केवल इस आधार पर शामिल नहीं होगी कि उक्त राशि समुद्री नाविक ने भारतीय बैंक के एनआरआई खाते में डाली है.

इस खबर को भी पढ़िये : नॉटिकल साइंस : समुद्र की लहरों पर कैरियर का विस्तार

जारी सरकारी बयान के अनुसार, यूनियनों के ज्ञापन को देखने के बाद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 11 अप्रैल को परिपत्र जारी किया था. इसमें 26 अप्रैल को संशोधन किया गया. पूर्व में आयकर प्राधिकरण ने व्यवस्था दी थी कि प्रवासी समुद्री नाविकों की आय जो सीधे भारत में एनआरआई खाते में आती है, कर के दायरे में आयेगी. उसके बाद यूनियनों ने इसके खिलाफ ज्ञापन दिया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें