मुंबई : देश की दूसरी सबसे बडी बजट एयरलाइन स्पाइसजेट फरवरी माह में समय पर उडान या ऑनटाइम प्रदर्शन के मामले में शीर्ष पर रही है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने यह जानकारी दी.
डीजीसीए के आंकडों के अनुसार एयरलाइन ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलूर और हैदराबाद में 79.9 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया. स्पाइसजेट के मुख्य परिचालन अधिकारी संजीव कपूर ने कहा, ‘‘यह उंचा अंक सभी विभागों पर ध्यान केंद्रित करने की वजह से हासिल कर पाए हैं. हमने उडानों में किसी भी देरी की निगरानी की और उसकी वजह की जांच की.’’उन्होंने कहा कि एयरलाइन सामूहिक प्रयास से यह उपलब्धि हासिल कर पाई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.