17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रॉयल एनफील्ड की बिक्री 25 प्रतिशत जबकि निसान इंडिया की 39 प्रतिशत बढी

नयी दिल्ली : जापान की वाहन कंपनी निसान की भारत में बिक्री अप्रैल में 39.26 प्रतिशत बढकर 4,217 इकाई रही जबकि रॉयल एनफील्ड की बिक्री बीते माह 25 प्रतिशत बढी. निसान इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अप्रैल 2016 में 3,028 इकाई बेची थी. इस बारे में निसान इंडिया के प्रबंध निदेशक […]

नयी दिल्ली : जापान की वाहन कंपनी निसान की भारत में बिक्री अप्रैल में 39.26 प्रतिशत बढकर 4,217 इकाई रही जबकि रॉयल एनफील्ड की बिक्री बीते माह 25 प्रतिशत बढी. निसान इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अप्रैल 2016 में 3,028 इकाई बेची थी. इस बारे में निसान इंडिया के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ने कहा कि कंपनी ने बिक्री और धारणा में मजबूती के साथ कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि हाल में पेश टेरानो और डैटसन रेडी-गो को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

रॉयल एनफील्ड की बिक्री अप्रैल में 25 प्रतिशत बढी

आयशर मोटर्स की दो पहिया इकाई रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री अप्रैल में 24.78 प्रतिशत बढकर 60,142 इकाई रही. आयशर मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अप्रैल 2016 में 48,197 वाहन बेचे थे. आलोच्य महीने में निर्यात 36 प्रतिशत उछलकर 1,578 इकाई रहा जो अप्रैल 2016 में 1,160 इकाई था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें