मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज उतार-चढ़ाव के बीच फार्मा, एफएमसीजी व बैंकिंग शेयरों में चुनिंदा लिवाली से 30 अंक लाभ में रहा. चीन की वृद्धि को लेकर चिंता के बीच वैश्विक बाजारों में कमजोरी रही. पिछले कारोबारी सत्र में 108 अंक का नुकसान दर्ज करने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला […]
मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज उतार-चढ़ाव के बीच फार्मा, एफएमसीजी व बैंकिंग शेयरों में चुनिंदा लिवाली से 30 अंक लाभ में रहा. चीन की वृद्धि को लेकर चिंता के बीच वैश्विक बाजारों में कमजोरी रही.
पिछले कारोबारी सत्र में 108 अंक का नुकसान दर्ज करने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 29.80 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,856.22 अंक पर पहुंच गया. उतार-चढ़ाव के कारोबार के बीच यह 21,768.14 से 21,965.95 अंक के दायरे में रहा.इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 5 अंक या 0.08 प्रतिशत के लाभ के साथ 6,516.90 अंक पर बंद हुआ. बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘‘निफ्टी नकारात्मक रख के साथ खुला. विशेष शेयर आधारित लिवाली जारी रही और कुछ शेयरों में मुनाफावसूली भी देखने को मिली.’’
रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष खुदरा वितरण जयंत मांगलिक ने कहा, ‘‘ निवेशकों को औद्योगिक उत्पादन व उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है.’’ सनफार्मा को अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन से एक जेनेरिक दवा के लिए मंजूरी मिली है. सेंसेक्स की कंपनियों में सनफार्मा में सबसे ज्यादा 4.08 प्रतिशत का लाभ रहा.एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनी आईटीसी का शेयर 2.08 प्रतिशत चढ़ गया. हीरो मोटोकार्प में 2.16 प्रतिशत, टीसीएस में 1.33 प्रतिशत व विप्रो में 1.15 प्रतिशत का लाभ रहा. ब्रोकरों ने कहा कि रपये में गिरावट के बीच फार्मा व साफ्टवेयर कंपनियों के शेयर मांग में रहे. सबसे ज्यादा नुकसान में बिजली उपकरण कंपनी भेल रही. भेल का शेयर 2.70 प्रतिशत लुढ़क गया. टाटा मोटर्स में 2.35 प्रतिशत और एसबीआई में 1.81 प्रतिशत की गिरावट आई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.