नोएडा : आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश क. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के पूर्व विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) यशपाल त्यागी के यहां छापा मारा है. पूर्वओएसडी के कम से कम चार परिसरों में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान दो हजार करोड़ की संपत्ति का पता चला है. आयकर विभागके मुताबिक, जांच में पूर्व ओएसडी के यहां से दो होटल, जिनमें हरिद्वार में होटल और दूसरा होटल कंट्री इन होटल गोवा के अलावा यमुना एक्सप्रेसवे स्थित नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का पता चला है. इन सबके अलावा बैंकों में जमा 60 करोड़ का भी पता चला है.
गौरतलब है कि ओएसडी त्यागी कारों के शौकीन रहे हैं. उनके ऑडी कार में सीक्रेट संदूक मिले हैं, जिनमें संपत्ति के कई दस्तावेज मिले हैं. यह छापा कथित रुप से आधिकारिक पद का दुरुपयोग और कर चोरी के आरोपों के चलते मारा गया था.ओएसडी प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भाई आनंद कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं. बसपा कार्यकाल में तीनों प्राधिकरण क्षेत्र में जितने भी बिल्डरों को जमीन आवंटित की गई थी, उसमें त्यागी की प्रमुख भूमिका बताई जा रही . भाजपा सांसद किरीट सौमेया की शिकायत पर उनके खिलाफ जांच अभियान चलाया गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.