28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलायंस जियो पर अब भी बरकरार है मोबाइल यूजर्स का भरोसा, 7.2 करोड़ से अधिक लोगों ने ली प्राइम मेंबरशिप

नयी दिल्ली : देश की मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियां उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए भले ही लाख तरह की योजनाएं पेश कर दें, लेकिन देश के मोबाइल उपभोक्ताओं में अब भी रिलायंस जियो के प्रति भरोसा कायम है. इसी का नतीजा है कि अब तक देश के करीब 7.2 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं […]

नयी दिल्ली : देश की मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियां उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए भले ही लाख तरह की योजनाएं पेश कर दें, लेकिन देश के मोबाइल उपभोक्ताओं में अब भी रिलायंस जियो के प्रति भरोसा कायम है. इसी का नतीजा है कि अब तक देश के करीब 7.2 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं ने रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप ले लिया है. रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी ने पहले ही करीब 10 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ने का ऐलान कर दिया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप के लिए 7.2 करोड़ उपभोक्ताओं की ओर आवेदन किये जाने के बाद इसके लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ ही रही है. प्राइम मेंबरशिप के लिए मोबाइल उपभोक्ता जिस आवेदन को भर रहे हैं, उस पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने सभी जियो उपभोक्ताओं को शुभकामनाएं और धन्यवाद किया है.

कंपनी के अनुसार, जियो प्राइम विश्व का सबसे सफल ग्राहक विशेषाधिकार कार्यक्रम है, जिसमें इतनी बड़ी तादाद में उपभोक्ता मुफ्त से भुगतान ग्राहक बन रहे हैं. यही कारण है कि कंपनी ने जियो प्राइम की सदस्यता लेने की अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया है. रिलायंस जियो ने प्राइम सबस्क्राइबर्स के लिए जियो समर सरप्राइज की भी शुरुआत की है, जिसमें उपभोक्ता 303 रुपये (और इससे अधिक मूल्य का) वाला कोई भी प्लैन लेने पर प्रारंभिक तीन महीनों के लिए प्रशंसात्मक आधार पर सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे.

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, भुगतान की जाने वाली टैरिफ योजना प्रशंसात्मक सेवा समाप्त होने पर जुलाई में शुरू होगी. साथ ही, मोबाइल पोर्टेबिलिटी योजना के तहत किसी दूसरी कंपनी के उपभोक्ता अपना नंबर बदले बिना जियो से जुड़ सकते हैं. इसके अलावा, इंडस्ट्री में सबसे अच्छी कॉल और डेटा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए जियो इंटरनेशनल रोमिंग सेवा दुनिया भर में उपलब्ध है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें