नयी दिल्ली : सरकार ने गुरुवार को कहा कि वोडाफोन इंडिया तथा आइडिया सेल्यूलर के लिए कोई विशेष बर्ताव नहीं किया जायेगा और कंपनियों को स्पेक्ट्रम, ग्राहक तथा आय सीमा के संदर्भ में मौजूदा नियमयों का अनुपालन करना होगा. दोनों कंपनियों ने विलय का फैसला किया है.
दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें नियमों का अनुपालन करना है. उनके साथ कोई विशेष व्यवहार नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में विलय एवं अधिग्रहण से दूरसंचार क्षेत्र में सांठ-गांठ की आशंका नहीं है.
सिन्हा ने कहा कि विलय-अधिग्रहण के बाद प्रत्येक सेवा क्षेत्र में 5-6 कंपनियां होंगी. इसीलिए सांठ-गांठ की कोई संभावना नहीं है. साथ ही आय सीमा, ग्राहक सीमा तथा स्पेक्ट्रम सीमा को लेकर दिशा-निर्देश हैं, जिससे स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित होगी. हमने एहतियात बरता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.