मुंबई : मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में ही एशियाई बाजारों का 15 महीने की ऊंचाई पर पहुंचने के कारण घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स 30 अंक मजबूत होकर 29,549 अंकों पर खुला. वहीं, निफ्टी ने भी 11 अंकों की मजबूती दिखाते हुए 9,137 अंक से अपने कारोबार की शुरुआत की. शुरुआती कारोबार के दौरान स्मॉलकैप सूचकांक में 0.3 फीसदी की मजबूती देखी गयी, जबकि मिडकैप शेयरों में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है.
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में आईटीसी शेयरों में एक फीसदी की मजबूती देखी गयी. वहीं डॉ रेड्डी के शेयरों में दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. सोमवार को वोडाफोन के साथ विलय की घोषणा के एक दिन बाद मंगलवार को आइडिया सेल्यूलर के शेयर बीएसई में तीन फीसदी तक गिरकर खुले.
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में निफ्टी को 9,400 से 9,600 के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है. इसके साथ ही उनका यह भी कहना है कि आने वाले कुछ हफ्तों तक निफ्टी का सबसे निचला स्तर 9,100 से 9,050 अंक तक बना रह सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.