नयी दिल्ली : नोटबंदी भारत की वित्तीय साख की दृष्टि से सकारात्मक है. मूडीज इन्वेस्टर सर्विसेज ने आज यह बात कही। मूडीज का मानना है कि नोटबंदी की वजह से देश में कर अपवंचना तथा भ्रष्टाचार में कमी आएगी. इसके साथ ही एजेंसी ने कहा कि भारत आर्थिक अडचनों का सामना करने की दृष्टि से मजबूत है और नकदी की कमी का बुरा दौर बीत चुका है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.