नयी दिल्ली : देश की दवा कंपनियां ग्राहकों और मरीजों के परिजनों से दवाओं की अधिक कीमत वसूल रही हैं. राष्ट्रीय दवा मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) को विभिन्न कंपनियों द्वारा 634 दवाओं के लिए प्राधिकरण द्वारा तय मूल्य से अधिक दाम लेने का संदेह है. इन कंपनियों में सिप्ला, अबॉट, एस्ट्राजेनेका और डॉ रेड्डीज शामिल हैं.
अपनी ताजा अधिसूचना में एनपीपीए ने कहा कि उसने यह सूची पिछले साल दिसंबर में विभिन्न दवाओं के लिए बाजार आंकड़ों का विश्लेषण के बाद जारी की थी. एनपीपीए को जिन दवाओं के लिए अधिसूचित अधिकतम मूल्य से अधिक दाम लेने का संदेह है. उनमें देश की कई बड़ी दवा कंपनियों की दवाएं हैं. इस सूची में शामिल कंपनियों में सिप्ला, अबॉट इंडिया, अजंता फार्मा, अल्केम लैब, एस्ट्राजेनेका, डॉ रेड्डीज लैब और कैडिला शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.